IND vs WI: BCCI ने आखिरी मैच से पहले कोहली और इस अहम खिलाड़ी को दिया ब्रेक, श्रीलंका के खिलाफ भी T20 सीरीज में नहीं होंगे शामिल
Published - 19 Feb 2022, 06:18 AM

बीसीसीआई (BCCI) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ रविवार को होने वाले तीसरे और आखिरी टी-20 मैच से पहले बड़ी अनाउंसमेंट की है. दूसरे मैच में लगातार जीत के साथ सीरीज पर कब्जा जमाने के बाद टीम इंडिया के 2 अहम खिलाड़ियों को आराम करने का फैसला किया गया है. क्या है बीसीसीआई (BCCI) से जुड़ा ये निर्णय बताते हैं आपको इस रिपोर्ट के जरिए...
ये 2 खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में नहीं आएंगे नजर
दरअसल विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और पूर्व कप्तान विराट कोहली को बोर्ड ने बायो बबल से 10 दिन का ब्रेक दिया है. इस ब्रेक के बाद पूर्व कप्तान अपने घर के लिए रवाना हो चुके हैं और अब वह वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले आखिरी टी20 मैच में नजर नहीं आएंगे. इसके साथ ही न ही विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ 24 फरवरी से लखनऊ में होने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में नजर आएंगे.
आपको बता दें कि बीसीसीआई (BCCI) की ओर से लिए गए इस फैसले की पुष्टि प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया ने की है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के अगले दो मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में आयोजित होंगे. श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए शाम को भारतीय टीम की अनाउंसमेंट होगी. आखिर इस सीरीज में किसे मौका मिलेगा ये बात भी साफ हो जाएगी.
कोहली के अलावा ऋषभ पंत को दिया गया ब्रेक
समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से आ रही रिपोर्ट की माने तो कोहली के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को भी बायो बबल से ब्रेक दिया गया है. यानी अब पंत भी वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले और आखिरी T20 मैच में नहीं नजर आएंगे. इसके अलावा पंत भी श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर रहेंगे.
बीसीसीआई (BCCI) के एक अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर कहा,
'जी हां, कोहली शनिवार सुबह घर के लिए रवाना हो चुके हैं क्योंकि भारत पहले ही सीरीज जीत चुका है. जैसा कि बीसीसीआई ने फैसला किया है कि सभी खिलाड़ियों को बायो बबल से समय-समय पर ब्रेक देने की रणनीति होगी ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उन पर ज्यादा वर्क लोड न पड़े.'
Virat Kohli given bio-bubble break by BCCI, leaves for home before third T20I against West Indies
— Press Trust of India (@PTI_News) February 19, 2022
Tagged:
IND vs WI 3rd ODI 2022 rishabh pant bcci Virat Kohli