राशिद खान ने ठुकराया BCCI के 7 करोड़ का ऑफर, अफगानिस्तान के लिए दिखाई वफादारी

Published - 21 Sep 2024, 07:52 AM

Rashid Khan ने ठुकराया BCCI के 7 करोड़ का ऑफर, अफगानिस्तान के लिए दिखाई वफादारी

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खूंखार खिलाड़ी राशिद खान (Rashid Khan) ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। दुनियाभर में खेली जा रही टी20 सीरीज में भी वह कमाल के नजर आए हैं। उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन ने टीम को जीत दिलाई है। मौजूदा समय में वह विश्व के घातक खिलाड़ियों में से एक हैं। इस बीच खबर आई है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई राशिद खान (Rashid Khan) को टीम में शामिल करने की कोशिश कर चुकी है।

Rashid Khan को मिला था टीम इंडिया में शामिल होने का ऑफर!

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर राशिद खान ने (Rashid Khan) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कई ऊंचे मुकाम हासिल कर क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाई है। उनकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी ने क्रिकेट प्रेमियों को काफी प्रभावित किया है। अफगानिस्तान टीम को बुलंदियों तक पहुंचाने में उनका अहम योगदान रहा है।

बड़ी से बड़ी टीम उनके जैसा खिलाड़ी अपने खेमे चाहती है। इसी कड़ी में एक बड़ी खबर आई है। दरअसल, एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि बीसीसीआई ने राशिद खान को टीम इंडिया में शामिल होने का ऑफर दिया था। कहा जा रहा है कि भारतीय बोर्ड उन्हें अपने सालाना कॉन्ट्रैक्ट के ए ग्रेड में जगह देना चाहता था।

9 साल से हैं Rashid Khanअफगानिस्तान टीम का हिस्सा

हालांकि, यह खबर महज एक अफ़वाह है। क्योंकि आजतक बीसीसीआई या राशिद खान (Rashid Khan) ने इस मामले को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है और न ही इसका कोई पुख्ता सबूत मिल पाया है। राशिद खान ने अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के लिए साल 2015 में डेब्यू किया था। अपने 9 साल के लंबे क्रिकेट करियर में उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं।

हालांकि, मार्च 2021 के बाद से वह टेस्ट क्रिकेट में नजर नहीं आए हैं। लेकिन राशिद खान ने टी20 और वनडे क्रिकेट में खेलना जारी रखा हुआ है। 105 वनडे मैच में उनके नाम 190 विकेट और 1322 रन दर्ज हैं। 93 टी20 में राशिद खान के हाथ 152 विकेट लगी, जबकि बल्ले से वह 460 रन ही बना पाए।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ Rashid Khan ने काटा बवाल

गौरतलब है कि मौजूदा समय में अफगानिस्तान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज खेल रही है। 20 सितंबर को शरजाह क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों का दूसरे मैच में आमना-सामना हुआ।

इस भिड़ंत में राशिद खान बल्लेबाजों के लिए काल बने और अफ़गान टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 9 ओवर में 19 रन खर्च करते हुए पांच सफलताएं हासिल की, जिसकी बदौलत अफगानिस्तान ने पहली बार प्रोटियाज़ टीम के खिलाफ वनडे सीरीज जीती।

यह भी पढ़ें: 26 साल के इस खिलाड़ी पर खजाना लुटा देगी CSK, टीम में आते ही ले लेगा धोनी की जगह

यह भी पढ़ें: वॉशिंगटन सुंदर ने दिलीप ट्रॉफी में खेली 87 रन की तूफ़ानी अर्धशतकीय पारीविराट कोहली ने शाकिब अल हसन को बताया 'मलिंगा'LLC 2024 1st Match Report

Tagged:

afghanistan cricket team indian cricket team rashid khan bcci
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.