T20 वर्ल्ड कप से पहले KL Rahul को मिली चेतावनी, IPL 2024 में कर दिया ये काम तो करियर बर्बाद?
T20 वर्ल्ड कप से पहले KL Rahul को मिली चेतावनी, IPL 2024 में कर दिया ये काम तो करियर बर्बाद?

टीम इंडिया के दमदार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को लेकर एक मुद्दे पर बड़ा संशय बना हुआ है। क्या उन्हें आगामी टी20 विश्व कप में मौका मिलेगा या नहीं? क्योंकि उन्होंने लंबे समय से कोई भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला है। भारतीय चयनकर्ताओं ने केएल राहुल को इस फॉर्मेट से दूर रखा है। रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी के बावजूद उन्हें टी20 से ड्रॉप किया गया। वहीं, अब केएल राहुल (KL Rahul) के टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने को लेकर बड़ा अपडेट आया है। 

KL Rahul होंगे टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा या नहीं?

KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) टीम इंडिया के मुख्य विकेटकीपर-बल्लेबाजों में से एक हैं। अपनी शानदार विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी से उन्होंने टीम को कई मैच जिताए हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से उन्हें टी20 टीम से दूर रखा जा रहा है। दरअसल, केएल राहुल ने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच साल 2022 में खेला था। लेकिन उसके बाद से वह इस फॉर्मेट में वापसी नहीं कर पाए हैं।

हालांकि, हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा को टीम में शामिल किया गया था। लेकिन इस दौरान केएल राहुल (KL Rahul) को बाहर कर दिया गया। ऐसे में अब इस बात पर संशय बना हुआ है कि क्या वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा होंगे या नहीं? वहीं, अब इस मामले पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

BCCI ने KL Rahul के टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होने पर दिया अपडेट

KL Rahul

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में केएल राहुल (KL Rahul) की उपस्थिति को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। सूत्र ने बताया कि उन्हें टॉप-3 में जगह नहीं दी जाएगी. इसलिए टीम के पास उनके लिए नंबर 5 या 6 उपलब्ध रहेगा। हालांकि, टीम के पास इस ऑर्डर के लिए भी विकल्प मौजूद हैं। ऐसे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल है कि केएल राहुल (KL Rahul) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 का हिस्सा होंगे या नहीं? बीसीसीआई के सूत्र ने कहा,

‘‘केएल राहुल को भारतीय टी20 टीम में टॉप 3 में शामिल नहीं किया जाएगा क्योंकि उनका पहला का प्रदर्शन इस क्रम में अच्छा नहीं रहा है। केएल राहुल नंबर 5 नंबर 6 पर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं अगर उनका आईपीएल अच्छा रहा तो। हालांकि अगर राहुल सिर्फ बल्लेबाज के रूप में खेलते हैं तो आपके पास रिंकू सिंह का भी एक विकल्प है और ऋषभ पंत का भी जो आगामी सीजन में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नजर आ सकते हैं।’’

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

टी20 वर्ल्ड को 2022 में फ्लॉप रहे थे KL Rahul 

KL Rahul

केएल राहुल (KL Rahul) ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टी20 मैच साल 2022 में खेला था। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से ही उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस फॉर्मेट में खेलने का मौका नहीं मिल सका है। हालांकि, फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। दरअसल, विश्व कप 2022 के दौरान केएल राहुल का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। बल्ले से वह रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करते नजर आए थे।

उन्होंने छह मुकाबलों की छह पारियों में 21.33 की खराब औसत से 128 रन बनाए, जिसमें महज दो अर्धशतक शामिल है। इन मुकाबलों में केएल राहुल का स्ट्राइक रेट 120.75 का रहा था। उनके इस प्रदर्शन प्रदर्शन ने फैंस समेत टीम इंडिया को खासा निराश किया, जिसके चलते अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज (KL Rahul) को टी20 टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया।

विकेटकीपर्स के चयन को लेकर हो रही है

भारतीय चयनकर्ताओं टी20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर चुके हैं। लेकिन वह इसमें हिस्सा लेने के लिए विकेटकीपर तय नहीं कर पाए हैं।  इसको लेकर सिलेक्टर्स के बीच काफी माथापच्ची चल रही है। क्योंकि इस भूमिका के लिए टीम के पास कई विकेटकीपर-बल्लेबाज का विकल्प मौजूद है।

वहीं, धाकड़ खिलाड़ी ऋषभ पंत भी रिकवर हो चुके हैं और आईपीएल 2024 में एक्शन में नजर आएंगे।वहीं, हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में ध्रुव जुरेल ने अपनी बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग से सभी का दिल जीत लिया है।  इसलिए अब चयनकर्ताओं के लिए विकेटकीपर्स का चयन करना काफी मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू