IPL 2023 Final: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के दूसरे क्वालीफायर में आज गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को जीतने वाली टीम खिताबी मुकाबले के लिए फाइनल में सीधे चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। लेकिन आईपीएल 2023 क्वॉलिफायर-2 से पहले ही खिताब के लिए चेन्नई से भिड़ने वाली टीम का नाम सामने आ गया है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं वो...
यह तस्वीर क्वालिफायर-2 मैच से पहले सामने आई है
दरअसल, आज आईपीएल 2023 का क्वालीफायर-2 मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। विजेता टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसे देखकर लगता है कि क्वालिफायर 2 का मैच औपचारिकता के तौर पर खेला जाएगा. क्योंकि फाइनल में सिर्फ मुंबई इंडियंस जाएगी। इसकी वजह है जो तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि CSK के सामने मुंबई इंडिया के कप्तान की तस्वीर बनी हुई है.
वायरल तस्वीर को देखकर समझिए
वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल 2023 के फाइनल में CSK बनाम क्वालीफायर 2 के विजेता की तस्वीर लगाई है. साथ ही देखा जा सकता है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा की तस्वीर का पोज बिल्कुल वैसा ही है. जैसा कि सीएसके बनाम क्वालीफायर 2 विजेता की तस्वीर में है। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद फैंस इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आईपीएल 2023 के फाइनल को स्क्रिप्टेड बताया जा रहा है। वायरल तस्वीर यहां देखी जा सकती है।
देखें तस्वीर
मुंबई के फाइनल में पहुंचने पर चेन्नई की हार तय है
आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में अगर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का आमना-सामना होता है। तो चेन्नई का हारना तय है। ऐसा इसलिए क्योंकि चेन्नई ने सबसे ज्यादा बार फाइनल में जगह बनाई है और चार बार चैंपियन बनने के अलावा फाइनल में उसे सबसे ज्यादा हार मुंबई से ही मिली है. दोनों टीमें 4 बार फाइनल में भिड़ी हैं, 2010 को छोड़कर चेन्नई को तीन बार हार का सामना करना पड़ा था 2013, 2015 और 2019 में मुंबई ने फाइनल में चेन्नई को हराया था।