BCCI ने टेस्ट प्रारूप में नए कप्तान का नाम किया फाइनल, इन दिन किया जाएगा ऐलान
Published - 10 May 2025, 04:50 PM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट प्रारूप में नए कप्तान का ऐलान करना है. क्योंकि, इस सीरीज से पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है कि बोर्ड ने नए कप्तान के नाम लगभग फाइनल कर लिया है. जिसकी घोषणा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इन की जा सकती है.
BCCI ने नए कप्तान का ऐलान करने की बनाई घोषणा
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. इस सीरीज का पहला मैच 20 जून को खेला जाएगा. लेकिन, इस दौरे से पहले रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टेस्ट प्रारूप से संन्यास ले लिया है. जिसकी चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) नए कप्तान की तलाश में जुट गई है.
इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. बीसीसीआई ने नए कप्तान का नाम फाइनल कर लिया है. जिसका परिचय देने के लिए योजना बनाई जा रही है. खबरों की माने तो नए कप्तान के नाम रिवील करने के लिए बोर्ड मीडिया कॉन्फ्रेंस कर सकता है.
23 मई को टीम का हो सकता है टीम का ऐलान
क्रिकेट प्रेमियों की नजर भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली सीरीज पर है. इस टेस्ट सीरीज में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन, उससे पहले बीसीसीआई 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट्स की माने तो इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए टीम का चयन 23 मई को होने की संभावना है.
5 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल यहां देखें
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडलिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्ट
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन
यह भी पढ़े : टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली की जगह के 3 बड़े दावेदार, एक तो लाल गेंद से 10 हजार रन जड़ने का रखता है दम
Tagged:
bcci indian cricket team Rohit Sharma