BCCI ने टीम इंडिया के ऑफिशियल हेड कोच का किया ऐलान, इस दिग्गज को सौंपी टीम इंडिया की बड़ी जिम्मेदारी

Published - 29 Nov 2023, 11:18 AM

team india (1)

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के खत्म होने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच की तलाश कर रही थी। विश्व कप के समापन के साथ ही पूर्व धाकड़ बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के कार्यकाल की अवधि समाप्त हो गई थी। इसके बाद से ही फैंस यह जानने को उत्सुक थे कि राहुल द्रविड़ की जगह बीसीसीआई का मुख्य कोच किसे नियुक्त किया जाएगा। वहीं, अब भारतीय बोर्ड ने टीम इंडिया (Team India) के नए हेड कोच की घोषणा कर इस स्पेन्स को खत्म कर दिया है।

इस दिग्गज को मिली Team India के हेड कोच की कमान

Team India

29 नवंबर को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने भारतीय टीम (Team India) के नए हेड कोच की घोषणा कर दी है। राहुल द्रविड़ के साथ अनुबंध खत्म होने के बाद से ही बीसीसीआई इस पद के लिए सही उम्मीदवार की खोज में थी। वहीं, अब उसकी तलाश खत्म हो गई है। दरअसल, पिछले हफ्ते बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ से हेड कोच के कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ाने की बात की थी, जिसको उन्होंने स्वीकार कर लिया है। इसलिए अब राहुल द्रविड़ के साथ टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ (सीनियर पुरुष) के लिए भी कॉन्ट्रैक्ट बढ़ाया गया है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Team India के हेड कोच के तौर पर कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ने पर द्रविड़ ने जारी किया बयान

राहुल द्रविड़ ने वापिस से हेड कोच बनने के बाद बया दिया और कहा कि यह जिम्मेदारी मिलने के बाद वह बेहद खुश हैं। साथ ही उन्होंने ड्रेसिंग रूम के माहौल को लेकर भी खुलासा किया। बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद राहुल द्रविड़ को हेड कोच बनाया गया था। राहुल द्रविड़ ने कहा,

‘‘टीम इंडिया के साथ पिछले दो साल बेहद यादगार रहे हैं. हमने एक साथ उतार-चढ़ाव देखे हैं और इस पूरी यात्रा के दौरान, टीम के भीतर समर्थन और माहौल शानदार रहा है. ड्रेसिंग रूम में हमने जो संस्कृति बनाई है उस पर मुझे में गर्व है. यह एक ऐसी संस्कृति है जो जीत या मुश्किल क्षणों में भी लचीली बनी रहती है. हमारी टीम के पास जो टैलंट है, वह अभूतपूर्व है, और हमने जिस चीज पर जोर दिया है वह है सही प्रोसेस (प्रक्रिया) का पालन करना और अपनी तैयारियों पर कायम रहना, जिसका टीम के रिजल्ट्स पर सीधा प्रभाव पड़ा है.’’

टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक रहेंगे हेड कोच

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने राहुल द्रविड़ को कॉन्ट्रैक्ट टी20 वर्ल्ड कप 2024 तक बढ़ाया है। वहीं, अब उनका ध्यान मिशन टी-20 वर्ल्ड कप पर होगा, जिसकी मेजबानी अगले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका को करनी है। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल अगले महीने से शुरू हो सकता है। टीम इंडिया (Team India) को नवंबर में दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है, जहां भारतीय खिलाड़ी 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट सीरीज खेलेंगे। इस समय राहुल द्रविड़ ब्रेक पर हैं और उनकी जगह हेड कोच की जिम्मेदारी वीवीएस लक्ष्मण निभा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Tagged:

indian cricket team team india bcci Rahul Dravid
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर