बीसीसीआई और ईसीबी चाहती है टी20 विश्व कप फाइनल में फुल स्ट्रेंथ के साथ स्टैंड्स में आए दर्शक, मांगी सरकार से अनुमित

author-image
Sonam Gupta
New Update
t20

17 अक्टूबर से T20 विश्व कप का आगाज होने वाला है। इस बीच रिपोर्ट्स के माध्यम से खबर सामने आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने संयुक्त अरब अमीरात, यूएई से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 14 नवंबर को होने वाले ICC T20 विश्व कप फाइनल के लिए फुल स्ट्रेंथ के साथ स्टेडियम में दर्शकों के आने की अनुमति मांगी है। हालांकि अभी बोर्ड द्वारा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

फाइनल मैच में फुल स्ट्रेंथ चाहता है बोर्ड

t20

T20 विश्व कप का आगाज 17 अक्टूबर से होने वाला है। जिसकी मेजबानी यूएई वे ओमान के हाथों में सौंपी गई है। क्वालीफायर राउंड के मैच ओमान में और फिर टॉप-12 टीमें यूएई के दुबई, शारजाह और अबु धाबी के मैदान पर आमने-सामने आएंगी। फाइनल मैच 14 नवंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। मगर अब ANI के सूत्रों के हवाले से खबर सामने आ रही है कि,

“बीसीसीआई और ईसीबी फाइनल के लिए क्षमता भीड़ रखने के इच्छुक हैं। यदि सभी प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए अनुमति दी जाती है तो यह एक विद्युत वातावरण होगा। बोर्ड ने उंगलियों को पार करते हुए अधिकारियों से अनुमति मांगी है।“

आईपीएल स्टैंड्स में हो चुकी है दर्शकों की वापसी

T20

यूएई में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में स्टैंड्स में दर्शकों की वापसी हो चुकी है। हालांकि अभी फुल स्ट्रेंथ के साथ दर्शकों को स्टैंड्स में आने की अनुमति नहीं है। मगर अब यदि T20 विश्व कप में यूएई सरकार अनुमति दे देती है, तो यकीनन फाइनल मैच भरे हुए स्टैंड्स के बीच खेला जा सकता है।

टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ अपने अभियान की शुरुआत करेगी। भारत को अब तक इस इवेंट में पाकिस्तान के हाथों हार नहीं मिली है और टीम इंडिया इस रिकॉर्ड को बनाए रखना और विजयी शुरुआत करने के उद्देश्य के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी।

बीसीसीआई आईपीएल 2021 ईसीबी टी20 विश्व कप 2021