IPL के बीच बीसीसीआई बना रही है बड़ा प्लान, घरेलू टूर्नामेंट कराने के लिए तैयार किया कैलेंडर

author-image
Shilpi Sharma
New Update
BCCI-IPL

कोरोना महामारी के बीच बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल 2021 (IPL 2021) के इस सीजन को पूरी तरह से सफल बनाने की कोशिश में जुटा है. इन दिनों देश के ही नहीं विदेशों के भी खिलाड़ी इस लीग में अपने प्रदर्शन से जमकर जलवा दिखा रहे हैं. इस टूर्नामेंट पर फैंस की भी निगाहें गड़ी हुई हैं. लेकिन, इसी बीच बोर्ड दूसरे टूर्नामेंट की भी तैयारियों में जोरो-शोरो से लगा है. जिसे लेकर हाल में एक नई अपडेट सामने आई है.

घरेलू सीजन की तैयारी में जुटा क्रिकेट बोर्ड

BCCI

जानकारी के मुताबिक भारतीय बोर्ड आईपीएल के बीच में हीए नए घरेलू सीजन की जल्द शुरुआत करने को लेकर योजना बना रहा है. जिसके लिए संभावित कार्यक्रम भी तैयार हो चुके हैं. ताकि नए सीजन से संबंधित मुख्य टूर्नामेंट को आयोजित कराया जा सके. खबरों की माने तो बीसीसीआई (BCCI) सितंबर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के साथ सीजन की शुरुआत करने का प्लान बना रहा है.

कोरोना वायरस की मार पिछले साल घरेलू टूर्नामेंट (Domestic season) पर सबसे ज्यादा पड़ी थी. इसके चलते इस साल सिर्फ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021 और विजय हजारे ट्रॉफी टूर्नामेंट 2021 का ही आयोजन हो सका था. जनवरी और फरवरी में इन दोनों टूर्नामेंट के संपन्न होने के बाद महिला वनडे टूर्नामेंट भी आयोजित किया गया. लेकिन, इस दौरान रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं किया जा सका था. 80 से भी ज्यादा साल के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला था.

टी20 विश्व कप के साथ सैयद मुश्ताक और रणजी ट्रॉफी कराने की योजना

publive-image

हालिया रिपोर्ट की माने तो, क्रिकेट बोर्ड 2021-22 के सीजन को इस साल सितंबर के महीने से ही शुरू करने की तैयारी में लगी है. इसकी शुरूआत बोर्ड सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट से करने की तैयारी में है. इस टूर्नामेंट के बाद रणजी ट्राफी के लिए दिसंबर से 3 महीने की विंडो भी प्लान की गई है. समाचार एजेंसी PTI के हवाले से आई एक खबर की माने तो अभी सिर्फ एक अस्थायी घरेलू कैलेंडर तैयार किया गया है. जिसे लेकर इसी हफ्ते शुक्रवार को हुई शीर्ष परिषद (एपेक्स काउंसिल) की मीटिंग में चर्चा भी की गई थी.

मीडिया खबरों के अनुसार, इसी साल के आखिरी में टी20 विश्व कप होते खत्म होते ही आईपीएल 2022 की नीलामी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई (BCCI) दोनों बड़े टूर्नामेंट, मुश्ताक अली (सितंबर-अक्टूबर) और विजय हजारे ट्रॉफी (नवंबर), को पहले आयोजित कराने की सोच रही है. लेकिन, क्रिकेट ऑपरेशन्स टीम की तरफ से बनाई गए इस कैलेंडर में दलीप ट्रॉफी, देवधर ट्रॉफी और ईरानी कप के साथ ही महिलाओं की 5 प्रतियोगिताओं का भी नाम शामिल नहीं किया गया है.

एज ग्रुप टूर्नामेंट कराने की भी तैयारी में बोर्ड

publive-image

इसके अलावा बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से अलग-अलग उम्र के से टूर्नामेंट को भी आयोजित करने की कोशिश कर रही है. जानकारी के अनुसार पुरूष और महिलाओं से संबंधित अंडर-23 औरअंडर-19 टूर्नामेंट को भी इस सूची में शामिल किया गया है. हालांकि पिछले सत्र में कोरोना के चलते ये टूर्नामेंट आयोजित नहीं कराए जा सके थे.

बीसीसीआई टी20 विश्व कप 2021