"ऐसी शर्मनाक हार की उम्मीद नहीं थी", बांग्लादेश के खिलाफ ODI सीरीज में मिली करारी शिकस्त पर तिलमिलाई BCCI, एक्शन लेने को है तैयारी

Published - 08 Dec 2022, 06:50 AM

BCCI Officials on team india

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में टीम इंडिया (Team India) को मिली हार को पछा पाना भारतीय फैंस के लिए बेहद ही मुश्किल है। वहीं भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम (BCCI) की इस हार को हजम नहीं पा रहा है। जिसके चलते बोर्ड ने टीम इंडिया के वापिस लौट जाने के बाद बैठक बिठाने का ऐलान किया है। बोर्ड का कहना है कि उन्हें इस बात की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि टीम इंडिया बांग्लादेश के हाथ शिकस्त का सामना करेगी।

BCCI बैठक में करेगी Team India की हार की समीक्षा

BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम इंडिया के निचले क्रम की बांग्लादेश टीम से एकदिवसीय श्रृंखला हारने के बाद "बेहद चिंतित" है। जिसके चलते बोर्ड कड़े फैसले लेने की तैयारी कर रहा है। इसी वजह से समीक्षा बैठक भी बुलाई गई है। BCCI के एक टॉप अधिकारी के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने लिखा,

“हम बांग्लादेश दौरे पर जाने से पहले टीम इंडिया से मिल नहीं सके थे क्योंकि हमारे कई सारे अधिकारी व्यस्त थे। लेकिन, जैसे ही टीम बांग्लादेश दौरे से लौटेगी हम उसके साथ बैठक करेंगे। बांग्लादेश में जो हुआ वो भयावह प्रदर्शन है। हमें टीम से ऐसी आशा नहीं थी।”

गौरतलब यह है कि बीसीसीआई सीरीज पूरी होने के बाद समीक्षा बैठक बुलाएगा। टीम के बांग्लादेश दौरे से लौटने के बाद बीसीसीआई के अधिकारी हेड कोच राहुल द्रविड़, एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण, कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ बातचीत करेंगे।

वनडे सीरीज में फ्लॉप हुई Team India

Team India- BCCI - 2nd ODI

ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए दो वनडे मैच में टीम इंडिया बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुई। दोनों ही मुकाबलों में टीम ने जीता हुआ मुकाबला हारा। पहले मैच में टीम कलों महज 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जबकि दूसरे मैच में मेजबान टीम की पांच रन से जीत हुई। पहले और दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया की बल्लेबाजी उसकी कमजोरी और हारने की वजह साबित हुई। वहीं अब इस सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच 10 दिसंबर को खेला जाएगा।

Tagged:

Virat Kohli team india kl rahul Rohit Sharma bcci rishabh pant
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर