BCCI ने समझा नाकारा, तो इस देश ने दिया मौका, अब न्यूजीलैंड के खिलाफ कोहराम मचाकर भारतीय गेंदबाज ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Published - 13 Jun 2023, 10:52 AM

bcci did not give chance in team india, now indian bowler Aarav Tiwari playing from japan took 2 wic...

BCCI: भारत मे क्रिकेट का क्रेज़ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. बढ़ती आबादी के साथ क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियो का संख्या भी बढ़ती जा रही है. ऐसे में टीम इंडिया में खेलने के लिए बहुत कम ही खिलाड़ियो को मौका मिलता है और वह क्रिकेट खेलने के लिए दूसरे देश का रुख कर लेते है. इस लेख में हम बात करने जा रहे हैं एक ऐसे ही खिलाड़ी के बारे में जिसे बीसीसीआई (BCCI) ने मौका नहीं दिया और यह खिलाड़ी दूसरे देश से खेलने के लिए मजबूर हो गया. अब इस खिलाड़ी ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर बीसीसीआई को करारा जवाब दिया है.

जपान से खेलता है ये खिलाड़ी

Arav Tiwari
दरअसल बीते दिन जपान अंडर-19 बनाम न्यूज़ीलैंड अंडर-19 के बीच वनडे मुकाबला खेला गया. जिसमें भारत के गेंदबाज़ आरव तिवारी (Aarav Tiwari)ने जपान की ओर से खेलते हुए न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ों की कमर तोड़ दी. इस मैच में उन्होंने शानदार खेल दिखाया और अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई. उनके शानदार प्रदर्शन को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चाएं तेज़ हो गईं है. अब लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं.

आरव तिवारी ने की धारदार गेंदबाज़ी

Arav Tiwari
न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आरव तिवारी ने बेहतरीन प्रदर्शन किया हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. लोकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से अपनी टीम का दिल ज़रूर जीत लिया. आरव तिवारी ने इस मैच में अपने 8 ओवर के स्पेल में 36 रन खर्च कर कुल दो बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.इस दौरान उन्होंने एक मेडन ओवर भी डाला. अपनी गेंदबाजी के दौरान आरव तिवारी ने 4.50 के इकॉनमी रेट के साथ गेंदबाज़ी की.

न्यूज़ीलैंड ने 162 रनों से जीता मुकाबला

Newzeland U19
इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूज़ीलैंड की अंडर-19 टीम ने 10 विकेट खोकर 295 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. न्यूज़ीलैंड की ओर से ज़ैक कमिंग ने सबसे ज्यादा 62 गेंद में 78 रनो की पारी खेली इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज़ सैम क्लोड ने 60 गेंद में 53 रनों का योगदान दिया. जिसकी बदौलत न्यूज़ीलैंड ने 295 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी जपान की टीम 133 रन पर ही ढेर हो गई. टीम का कोई भी बल्लेबाज़ अर्धशतक नहीं जड़ सका और जपान को 162 रन से मुकाबला गवांना पड़ा.

यह भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, हार्दिक बने कप्तान, तो रिंकू-यशस्वी समेत 4 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका

Tagged:

bcci