New Update
Virat Kohli: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली और नवनियुक्त हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के बीच के रिश्ते से हर कोई अच्छी तरह से वाकिफ है। दोनों का खट्टा-मीठा रिश्ता किसी से भी नहीं छिपा है। जहां आईपीएल 2023 के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर एक-दूसरे से भिड़ गए थे, वहीं आईपीएल 2024 में दोनों को गले मिलते दिखे गया था।
अब गौतम गंभीर के टीम इंडिया के मुख्य कोच बनने के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है। खबर है कि बीसीसीआई ने उन्हें (Gautam Gambhir) ये जिम्मेदारी देने से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) से सलाह लेने भी जरूरी नहीं समझा। आइए इस लेख के माध्यम जानते हैं कि क्या है पूरा माजरा....
Virat Kohli को बीसीसीआई ने किया नजरअंदाज
- भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में गौतम गंभीर और विराट कोहली (Virat Kohli) खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं। इन दोनों बल्लेबाजों ने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
- गौतम गंभीर और विराट कोहली की बल्लेबाजी जितनी आक्रामक है उतना ही दोनों बल्लेबाजों का रवैया भी है। इसके चलते दोनों का करियर ही विवादों से भरा रहा है।
- इस बीच गौतम गंभीर और विराट कोहली की एक-दूसरे से भी टक्कर देखने को मिली है। इन दोनों के बीच काफी मन-मुटाव रहे हैं, जो कि क्रिकेट मैदान पर भी साफ देखने को मिले हैं।
Gautam Gambhir को हेड कोच बनाने से पहले नहीं ली सलाह
- हालांकि, आईपीएल 2024 के दौरान गौतम गंभीर ने इस बात से इनकार कर दिया था कि उनके विराट कोहली के साथ रिश्ते खराब हैं। वहीं, अब गौतम गंभीर के टीम इंडिया के हेड कोच बनने के बाद बड़ी खबर सामने आई है।
- दरअसल, हिंदुस्तानटाइम्स की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि बीसीसीआई ने गौतम गंभीर को मुख्य कोच की जिम्मेदारी सौंपने से पहले विराट कोहली से कोई सलाह-मशवरा नहीं किया था।
- जबकि हार्दिक पंड्या से इस मामले पर बात की गई और उन्होंने अपनी राय भी पेश की। माना जा रहा था कि जब बीसीसीआई गौतम गंभीर हेड कोच नियुक्त करने का फैसला करेगी तो विराट कोहली इसमें अहम भूमिका निभा सकते हैं।
Virat Kohli-Gautam Gambhir के बीच रिश्ते हैं खराब!
- लेकिन ऐसा नहीं हुआ और फैंस अपनी प्रतिक्रिया देते दिखाई दिए। दरअसल, टीम इंडिया के समर्थकों का कहना है कि गौतम गंभीर को हेड कोच बनाने के लिए बीसीसीआई ने यह षड्यंत्र रचा है।
- अगर बीसीसीआई ने इस मामले पर विराट कोहली से बात की होती तो वह गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) के साथ अपने खराब संबंधों के कारण बोर्ड के फैसले पर आपत्ति जता सकते थे।
- बता दें कि गौतम गंभीर ने बीसीसीआई के साथ पांच साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025, टी20 वर्ल्ड कप 2026, वनडे वर्ल्ड कप 2027 और डब्ल्यूटीसी 2025-2027 के दौरान वह टीम के हेड कोच रहेंगे।
टी20 क्रिकेट का कप्तान बन सकता है ये खिलाड़ी
- गौरतलब है कि रोहित शर्मा के टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद बीसीसीआई ने टी20 टीम के कप्तान की घोषणा नहीं की है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
- हालांकि, हार्दिक पंड्या को टी20 टीम का कप्तान माना जा रहा है। वह पहले भी रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में यह जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।
- उन्होंने 16 टी20 मैच में टीम की कप्तानी की, जिसमें से टीम ने 10 जीते और पांच गँवाए। एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकल सका।