BCCI के फैसले ने सबको किया हैरान, सिर्फ 2 साल पहले डेब्यू करने वाले स्टार बैटर चुना टीम का नया उप-कप्तान

Published - 28 Jul 2025, 02:21 PM | Updated - 28 Jul 2025, 02:28 PM

BCCI

BCCI: शुभमन गिल की कप्तानी वाली टेस्ट टीम इंडिया ने इंग्लैंड में जाकर अंग्रेजों की नाक में दम कर रखा है। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 के शुरुआती चार मैचों में अब तक युवा भारतीय टीम ने मेजबानों को कांटे की टक्कर दी है, जबकि श्रृंखला का आखिरी मुकाबला द ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा, जहां पर युवा भारतीय टीम के पास श्रृंखला को 2-2 की बराबरी पर समाप्त करने का सुनहरा अवसर होगा।

वहीं, सीरीज के पांचवें टेस्ट से नियमित उप कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बाहर हो चुके हैं। हालांकि, आखिरी टेस्ट से पहले ही बीसीसीआई (BCCI) ने एक चौंकाने वाला फैसला किया है और दो साल पहले डेब्यू करने वाले खिलाड़ी को टीम का नया उप कप्तान बनाया है।

BCCI ने चुना नया उप कप्तान

युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय टेस्ट टीम इंग्लैंड की मजबूत टीम को कांटे की टक्कर दे रही है। इस श्रृंखला में कप्तान गिल की शानदार कप्तानी देखने को मिली है, जिसके बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक बड़ा फैसला करने जा रही है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शुभमन गिल को वनडे टीम के बाद अब टी20 टीम में उप कप्तान बनाया जा सकता है।

बीसीसीआई (BCCI) शुभमन गिल को भविष्य में सभी फॉर्मेट टीम का कप्तान बनाना चाह रही है, जिसके बाद उन्हें पहले टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया और रोहित शर्मा की मौजदूगी में उन्हें वनडे टीम का उप कप्तान बनाया गया था। अब सूर्यकुमार यादव की मौजूदगी में गिल को टी20 टीम का उप कप्तान बनाया जा सकता है।

साल 2023 में किया था डेब्यू

व्हाइट बॉल क्रिकेट में पारंभिक सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 3 जनवरी 2023 को टी20 फॉर्मेट में डेब्यू किया था। इसके बाद से वह अब तक भारत के लिए सिर्फ 21 टी20 मुकाबले ही खेल सके थे। गिल ने अपना आखिरी टी20 मैच श्रीलंका के खिलाफ 2024 में खेला था, जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया की टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया।

दरअसल, गिल ने अपने डेब्यू ईयर में भारत के लिए कुल 13 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 26 की मामूली औसत के साथ सिर्फ 312 रन बनाए थे, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल था। वहीं, 2024 में गिल के बल्ले से 8 पारियों में 38 की औसत और 133 के स्ट्राइक रेट से सिर्फ 266 रन निकले थे। हालांकि, इस दौरान गिल ने दो बार फिफ्टी प्लस का आंकड़ा पार किया था, लेकिन वह उसे शतक में तब्दील करने से दोनों बार चूक गए थे।

फिर मिल सकता है वापसी का मौका

हालांकि, शुभमन गिल के हालिया फॉर्म को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक बार फिर उनकी टी20 टीम में बतौर उप कप्तान वापसी करवा सकती है। बता दें कि आईपीएल 2025 में गिल ने गुजरात टाइटंस के लिए बतौर उप कप्तान 650 रन बनाए थे, जबकि इसके अलावा टेस्ट और वनडे में भी उनका बल्ला रनों की बारिश कर रहा है।

यही कारण है कि गिल की न सिर्फ टी20 में वापसी संभव है, बल्कि उप कप्तान की जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है। बता दें कि, भारत ने आखिरी टी20 सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी, जिसमें टीम की उप कप्तानी की जिम्मेदारी अक्षर पटेल संभाल रहे थे, लेकिन अब उनसे ये जिम्मेदारी (BCCI) वापस ली जा सकती है।

शुभमन गिल के बल्लेबाजी आंकड़े:

प्रारूपमैचपारियांनाबादरनउच्चतम स्कोरऔसतगेंदें खेलींस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतकचौकेछक्के
टेस्ट36675261526942.17426561.319728943
वनडे55558277520859.04278799.5681531359
टी20ई21212578126*30.42415139.27136022

इंग्लैंड दौरे के बाद कोचिंग स्टाफ पर BCCI का चाबुक, कोच गंभीर के चहेतों की टीम इंडिया की छुट्टी

Tagged:

shubman gill india vs england cricket news England vs India
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर