कोरोना महामारी के कारण स्थगित हो चुके आईपीएल 2021 (IPL 2021) लीग को बीसीसीआई (BCCI) दूसरे चरण में पूरा कराने के तैयारी कर चुका है. शनिवार को इस मसले को लेकर हुई विशेष आम बैठक में बोर्ड ने वेन्यू को लेकर लग रही अटकलों को भी समाप्त कर दिया है. इस लीग के बचे हुए 31 मैच अब यूएई में सितम्बर-अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे. लेकिन. डेट को लेकर अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है. इसका एक बड़ा कारण विदेशी खिलाड़ी भी हैं. जिनके दूसरे चरण में उपलब्ध ना होने को लेकर कई खबरें आ चुकी हैं. इसी बीच अब बोर्ड के लिए बड़ी परेशानी सीपीएल लीग 2021 (CPL) भी बन चुका है.
बीसीसीआई के लिए बढ़ी चिंता
दरसअल आईपीएल 2021 के दूसरे चरण को लेकर जहां भारतीय क्रिकेट अजीब कश्मकश में है तो वहीं वेस्टइंडीज की CPL लीग के आए नए शेड्यूल ने बीसीसीआई (BCCI) की चिंता को बढ़ा दिया है. ऐसे में अब इस तरह की रिपोर्ट सामने आ रही है कि, भारतीय बोर्ड इस सिलसिले में वेस्टइंडीज के बोर्ड से इस लीग में बदलाव को लेकर बातचीत कर सकता है.
वेस्टइंडीज बोर्ड की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक, सीपीएल की शुरूआत 28 अगस्त से होगी और 19 सितम्बर को इसका फाइनल मैच खेला जाएगा. लेकिन, दूसरी तरफ बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल की शुरूआत 17-18 सितंबर से आयोजित करने को लेकर चर्चा कर रही है. यदि ऐसा होता है तो आईपीएल में शामिल विंडीज के खिलाड़ी 5 से 7 दिन के अनिवार्य क्वारंटीन पीरियड के बाद ही 25 सितंबर के बाद इस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकेंगे.
विंडीज बोर्ड से CPL की डेट को पीछे करने की बात कर सकता है भारतीय बोर्ड
आईपीएल लीग में अगर विंडीज टीम के खिलाड़ी देरी से जुड़ते हैं तो उन्हें कुछ मैचों से बाहर होना पड़ेगा. इस वजह से बीसीसीई (BCCI) कैरिबियन प्लेयर्स को ध्यान में रखते हुए वेस्टइंडीज से CPL लीग के शेड्यूल को 7 से 10 दिन पीछे आयोजित करने के लिए रिक्वेस्ट कर सकती है. इसी बीच 'इनसाइडस्पोर्ट्स' के हवाले से आई एक रिपोर्ट्स के मुताबिक,
"भारतीय बोर्ड क्रिकेट वेस्टइंडीज से सीपीएल 2021 (IPL 2021) को एक सप्ताह या 10 दिनों के लिए रिशेड्यूल करने का अनुरोध कर सकता है".
इस बारे में बोर्ड एक सूत्र के हवाले से इनसाइडस्पोर्ट्स ने लिखा है कि, हम सभी क्रिकेट बोर्ड से खिलाड़ियों की उपलब्धता को लेकर चर्चा करेंगे. हम क्रिकेट वेस्टइंडीज से भी CPL को लेकर बात करेंगे. सभी बोर्ड से हमारे अच्छे संबंध हैं. ऐसे में हमें यकीन है कि जल्द ही कोई हल निकल जाएगा.”