Rahul Dravid: टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. दोनों के बीच सेंचुरियन में पहला टेस्ट मैच जारी है. इस मैच में टीम इंडिया की पहले पारी में बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. पहले बल्ले से और फिर गेंद से भारतीय टीम यहां दोनों ही विभाग में बुरी तरह फिसड्डी साबित हो रही है. इस खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है. वह टीम की बेहतरी के लिए एक अनुभवी को स्क्वॉड के साथ जोड़ने की तैयारी में है, जो पिछले 15 सालों से अफ्रीकी धरती पर है. आखिर कौन है ये दिग्गज, आइये जानते हैं.
Rahul Dravid की छुट्टी तय!
मालूम हो कि भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की. केएल राहुल को छोड़कर सभी खिलाड़ियों ने निराश किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहली पारी में राहुल के शतक की बदौलत सभी विकेट खोकर 245 रन बनाए. इसके बाद भारतीय गेंदबाजी भी फ्लॉप नजर आई. अफ्रीकी बल्लेबाजी के दौरान भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरसते दिखे.
इन सबसे साफ पता चलता है कि टीम इंडिया इस मैदान की पिच और मौसम का हाल नहीं समझ पाई. ऐसे में टीम की खराब हालत को देखते हुए बीसीसीआई अगले मैच से पहले प्रसन्ना को टीम इंडिया में शामिल कर सकती है. बोर्ड उन्हें अनलिस्ट कर जोड़ सकता है. ताकि वह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)और टीम को अफ्रीकी परिस्थितियों के बारे में बेहतर बता सकें.
प्रसन्ना को अफ़्रीका की परिस्थितियों की अधिक जानकारी
आपको बता दें कि ईएसए प्रसन्ना (E. A. S. Prasanna) दक्षिण अफ्रीकी टीम के साथ अनलिस्टेड होकर काम कर चुके हैं. इस वजह से 15 साल तक दक्षिण अफ्रीका में रहने के कारण उन्हें वहां की स्थितियों के बारे में ज्यादा जानकारी है. ऐसे में जब टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे के पहले मैच में खराब प्रदर्शन कर रही है, तो प्रसन्ना टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच से पहले भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं. ताकि वह राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के साथ मिलकर टीम को पिच के बारे में बेहतर तरीके से समझा सकें.
ऐसी है भारत और दक्षिण अफ़्रीका मैच की स्थिति
इसके अलावा अगर भारत बनाम साउथ अफ्रीका मैच की बात करें तो तीसरे स्टंप्स तक अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बनाय है. इस तरह उन्होंने भारत पर 11 रनों की बढ़त ले ली है. इस बढ़त में डीन एल्गर का बहुत महत्वपूर्ण योगदान था. उनके नाबाद शतक की बदौलत ही अफ्रीका यहां तक पहुंच सका. डीन एल्गर 140 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर हैं. उनके साथ मार्को जानसन क्रीज पर मौजूद हैं.