3 खिलाड़ी जिन्हें ऑस्ट्रेलिया में अच्छे प्रदर्शन के इनाम के तौर पर मिल सकता है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

Published - 23 Jan 2021, 01:24 PM

खिलाड़ी

भारत की बीसीसीआई दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेड बोर्ड है, जो टीम के खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा सैलरी देती है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर साल 2020-21 में भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा. कई खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्हें बीसीसीआई की ओर से तीनों फॉर्मेट में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर टीम में डेब्यू का मौका मिला तो, कई ऐसे भी रहे, जिन्हें टेस्ट सीरीज में पदार्पण कराया गया. युवाओं के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारतीय टीम ने इतिहास रचा.

युवा खिलाड़ियों में शुभमन गिल जैसे प्लेयर्स का भी नाम शामिल है, जिन्होंने डेब्यू करते ही शानदार पारी का आगाज किया. शुभमन गिल इस समय मजह 21 साल के हैं, लेकिन जिस क्षमता के साथ उन्होंने प्रदर्शन किया वो वाकई कमाल का था. आज की इस खास रिपोर्ट में हम उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो बीसीसीआई की कॉन्टैक्ट लिस्ट में इस साल अपनी जगह बना सकते हैं.

मोहम्मद सिराज

बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट-bcci

हर साल बीसीसीआई भारतीय टीम के प्लेयर्स का कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट तैयार करती है. इस सूची में उन खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है, जिनका साल में खेल प्रदर्शन बेहतरीन होता है, ऐसे खिलाड़ियों को बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से जोड़ देती है, और जिनकी परफॉर्मेंस होती है और 10 मुकाबले नहीं खेले होते हैं, उन्हें बीसीसीआई बाहर का रास्ता दिखा देती है.

इस साल अगस्त में जारी होने वाली बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट लेकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि, मोहम्मद सिराज को बीसीसीआई इस लिस्ट से जोड़ सकती है. क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की तरफ से डेब्यू करते हुए शानदार प्रदर्शन किया था.

दरअसल एडिलेड में शमी के चोटिल होने के बाद मोहम्मद सिराज को मेलबर्न में डेब्यू के बाद बाकी तीनों टेस्ट मैच में खेलने का मौका दिया गया. 3 टेस्ट सीरीज की 6 पारी में उन्होंने 2.86 की सबसे कम इकॉनमी रेट से रन खर्च किए, और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 13 विकेट भी झटके.

शुभमन गिल

बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट-bcci

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर बात करते हैं शुभमन गिल की, जिनसे बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट बना सकती है. साल 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका जबरदस्त प्रदर्शन रहा था. पृथ्वी शॉ के पहले टेस्ट में खराब प्रदर्शन को देखते हुए शुभमन गिल को भारतीय टीम ने मेलबर्न में डेब्यू करने करने का मौका दिया था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीनों मुकाबलों में 51.8 की शानदार औसत से बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने 259 रन बनाए थे. आखिरी मुकाबले में उन्होंने 91 रन की शानदार पारी खेली थी. इसी प्रदर्शन के आधार पर बीसीसीआई ने उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज के शुरूआत 2 टेस्ट मैच में चुना है.

जाहिर सी बात है कि, इस जिस तरह से विदेशी धरती पर शुभमन गिल ने बल्लेबाजी की थी, उसके आधार पर बीसीसीआई उन्हें कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल कर सकती है.

टी नटराजन

बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट-bcci

इस लिस्ट में आखिर नंबर पर बात करते हैं, टी नटराजन की, जिन्हें बीसीसीआई ने नेट गेंदबाज के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई दौरे के लिए टीम से जोड़ा था. उन्होंने पहली बार तीनों फॉर्मेट में कंगारूओं के खिलाफ अपना डेब्यू किया. ऐसे में उम्मीद है कि बीसीसीआई उन्हें सालाना कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बना सकती है.

फिलहाल टी नटराजन को ब्रिस्बेन टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने सबसे कम 3.1 की इकॉनमी रेट से रन खर्च किए थे. उन्होंने इस टेस्ट की दोनों पारियों में खेलते हुए कुल 3 विकेट लिए थे.

टी नटराजन का आखिरी वनडे और दोनों टी-20 मैच में भी शानदार प्रदर्शन रहा था. ऐसे में कह सकते हैं कि बीसीसीआई उन्हें सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से जोड़ सकती है.