WTC फाइनल में नए अवतार में नजर आएगी टीम इंडिया, पहली बार BCCI ने चुनी ऐसी खास जर्सी, जानिए कैसा होगा लुक

author-image
Pankaj Kumar
New Update
WTC Final फाइनल में नए अवतार में नजर आएगी टीम इंडिया, पहली बार BCCI ने चुनी ऐसी खास जर्सी

WTC Final 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 समाप्त होने वाला है. इसके बाद टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी इंग्लैंड के द ओवल में 7 से 11 जून तक ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में व्यस्त हो जाएंगे. कोच राहुल द्रविड़ और  विराट कोहली के साथ साथ कई खिलाड़ी पहले बैच में इंग्लैंड पहुँचेंगे तो रोहित शर्मा के साथ शेष खिलाड़ी संभवत: 29 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे. इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने एक बड़ी खबर दी है जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से संबंधित है.

बदलेगा टीम इंडिया का स्वरुप

Team India

अमूमन देखा जाता है कि टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में सफेद जर्सी पहनते हैं जिसपर स्पांसर का टैग लगा हुआ होता है. इसके अलावा जर्सी सामान्य ही होती है लेकिन बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से मिल रही खबरों के मुताबिक विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए टीम इंडिया नई जर्सी पहनेगी. ऐसा पहली बार होगा जब टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के खिलाड़ी तीन धारियों वाली जर्सी पहनेंगे. नई जर्सी में टीम इंडिया के खिलाड़ी कैसे दिखेंगे ये जर्सी रिवील होने के बाद ही पता चल पाएगा.

भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती

IND vs AUS WTC Final 2023

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final 2023) के फाइनल में भारत लगातार दूसरी बार पहुँचा है. 2021 में भी भारत इंग्लैंड में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल खेला था जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. इस बार सामने ऑस्ट्रेलिया है इसलिए चुनौती और भी तगड़ी है. हालांकि भारत ने ऑस्ट्रेलिया के हाल ही में टेस्ट सीरीज में हराया था लेकिन तब टेस्ट सीरीज भारत में हुई थी इस बार आयोजन स्थल इंग्लैंड है इसलिए टीम इंडिया (Team India) के सामने चुनौती बड़ी है. हालांकि भारतीय टीम मजबूत है और ऑस्ट्रेलिया को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज हरा चुकी है. इसलिए पूरी संभावना है कि द ओवल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत टेस्ट में पहली बार विश्व चैंपियन बनेगा.

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्‍तान), शुभमन गिल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्‍य रहाणे, ईशान किशन, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्‍मद शमी, मोहम्‍मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनादकट

ये भी पढ़ें- यशस्वी जायसवाल बनेंगे टीम इंडिया के अगले युवराज सिंह, बचपन के कोच ने बताए 3 मुख्य कारण

bcci team india WTC Final 2023