ऋषभ पंत की वजह से BCCI ने बदल डाला क्रिकेट का यह नियम, सुनकर यकीन कर पाना होगा मुश्किल
Published - 17 Aug 2025, 10:25 AM | Updated - 17 Aug 2025, 10:42 AM

Table of Contents
Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच जून में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हुई थी जो 4 अगस्त को ओवल टेस्ट के साथ समाप्त हो चुकी है. इस सीरीज में रिप्लेसमेंट नियम (ICC Replacement Rule) खूब सुर्खियों में आया था. कारण यह था कि स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बुरी तरह से चोटिल गए थे.
चौथे टेस्ट के दौरान पंत (Rishabh Pant) का पैर फ्रैक्चर हो गया था. फिर भी उन्हें दूसरी पारी में बैटिंग करने के लिए आना पड़ा. लेकिन, भारत को पंत के रिप्लेसमेंट की अनुमति नही मिली. वहीं अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नियमों में बड़े बदलाव किए हैं. चलिए क्या है वो नए नियम ? आपको बताते हैं.
IND vs PAK: जानें एशिया कप के इतिहास में कौन है बेहतर ? किस टीम ने जीते ज्यादा मैच
Rishabh Pant की चोट बनी नियमों में बदवाल की वजह
इग्लैंड (England) में खेली गई टेस्ट सीरीज की पहली पारी के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बैटिंग करते समय चोटिल हो गए थे. क्रिस वोक्स की गेंद सीधा पंत के पैर पर जा लगी. जिसके बाद भारतीय बल्लेबाज काफी दर्द में दिखे. चोट इतनी गंभीर थी कि ऋषभ पंत को मैदान से बाहर जाना पड़ा.
जब पंत के पैर का स्कैन कराया तो उसमें पता लगा कि पैर में फैक्चर है. पंत के दूसरी पारी के दौरान इस बात की खूब चर्चा हुई थी क्या उनकी जगह किसी सब्स्टीट्यूट को का उतारा जाएगा. आखिरकार उन्हें कोई रिप्लेसमेंट नहीं दिया और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टूटे पैर के साथ ही मैदान पर उतरना पड़ा था. लेकिन राहत की बात यह कि पंत की इंजरी के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रिप्लेसमेंट नियम में बदलाव करने का फैसला लिया है.
BCCI लाया नया रिप्लेसमेंट नियम
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की चोट और उनके रिप्लेसमेंट की अनुमति नहीं मिलने वाले मामले से सबक लेते हुए बीसीसीआई (BCCI) डोमेस्टिक सीजन 2025-26 से रेड-बॉल मैचों में नए नियम को लागू करेगा. अहमदाबाद में अंपायरों का सेमिनार हुई. जिसमें अंपायरों को नए नियम के बारे अवगत करारया गया और लागू किए जाने की सूचना अंपायरों को दे दी गई है. इस दौरान गंभीर रूप से चोटिल हुए खिलाड़ी को लाइक-फॉर-लाइक रिप्लेसमेंट लाए जाने की अनुमति होगी.
किसी भी खिलाड़ी के गंभीर चोट लगने या फैक्चर होने पर टीम मैनेजमेंट रिप्लेसमेंट की मांग कर सकता है. जिसकी अनुमति फिल्ड अंपयार और रैफरी के पास होगी. अगर इन्हें लगता है कि चोट गंभीर है तो लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट की अनुमति दी जा सकती है.
बता दें कि नए नियम के अनुसार अगर, कोई गेंदबाज चोटिल होता है उसकी जगह गेंदबाज को रिप्लेसमेंट के रूप में उतारा जा सकता है. बोर्ड ने यह भी साफ किया कि अभी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी समेत अन्य व्हाइट बॉल टूर्नामेंट्स में इस नियम का इस्तेमाल नहीं होगा. ऐसे में यह देखने वाली बात होगी कि इस नियम को IPL 2026 में लागू किया जाता है या नहीं. इस नियम की चर्चा होने के बाद इसका श्रेय ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को दिया जा रहा है.
🚨 𝐁𝐈𝐆 𝐔𝐏𝐃𝐀𝐓𝐄 🚨
— SportsTiger (@The_SportsTiger) August 16, 2025
BCCI brings in a game-changing rule — “Serious Injury Replacement” in multi-day formats! 🏏
Like-for-like subs now allowed for major injuries 🔄
Read Here 👉 https://t.co/VCD38MI0zT #Cricket #BCCI #CricketNews #CricketTwitter pic.twitter.com/dTEvDPSDE9
नए नियम के मुख्य बिंदुओं पर एक नजर
- रिप्लेसमेंट प्लेयर को तभी अनुमति मिलेगी. जब मैच रैफरी और ऑन-फिल्डी अंपायर को लगेगा की वाकई गंभीर चोट हैं. दोनों खिलाड़ियों को खेला हुआ माना जाएगा और आंकड़े रिकॉर्ड में दर्ज होंगे.
- अगर, कोई बल्लेबाज शॉर्ट रन लेता है. बल्लेबाज ने जानबूझकर रन पूरा नहीं किया है तो इस रन को डिलिबरेट शॉर्ट रन माना जाएगा.
- अगर कोई बल्लेबाज रिटायर होता है तो उसे सीधा रिटायर्ड आउट मान लिया जाएगा वह दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए वापस नहीं आ पाएगा.
- वहीं किसी टीम में रिजर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है और टॉस के दौरान उनकी जानकारी नहीं दी गई तो ऐसे में विकेटकीपर सौंपी गई लिस्ट से अलग भी हो सकता है.
यह भी पढ़े : ऋषभ पंत का एशिया कप 2025 से कटा पत्ता, ये खिलाड़ी बतौर विकेटकीपर जाएगा UAE
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर