BCCI -Team India: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अब तक की सबसे सफल टीम रही है. टीम इंडिया वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 6 मैच जीत चुकी है और प्वाइंट टेबल में टॉप पर मौजूद है. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश , न्यूजीलैंड और फिर इंग्लैंड को हराया. रोहित शर्मा कि कप्तानी वाली टीम ने 20 साल बाद वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को हराकर इतिहास बदला है. टीम इंडिया का अगला मुकाबला 2 नवंबर को श्रीलंका से होगा. इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम में बड़ा उलटफेर हुआ है. बोर्ड ने नए हेड कोच के नियुक्ति की घोषणा कर दी है. ये पद वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज को नहीं बल्कि इस पूर्व क्रिकेटर को सौंपा है. क्या है पूरी खबर आइये जानते हैं.
BCCI ने इस दिग्गज को सौंपी Team India के हेड कोच कि जिम्मेदारी
अमोल मुजुमदार को महिला टीम इंडिया (Team India)का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है. बीसीसीआई (BCCI )ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति ने मुख्य कोच के रूप में अमोल मजूमदार को प्राथमिकता दी. भारतीय महिला टीम के तीन सदस्यीय सलाहकार समिति ने कुछ दिन पहले मुख्य कोच पद के लिए इंटरव्यू लिए थे. इसमें से मजूमदार का चयन किया गया. इस समिति में जतिन परांजपे, सुलक्षणा नाइक और अशोक मल्होत्रा शामिल हैं.
बीसीसीआई (BCCI )कि समिति ने कुछ दिन पहले चयनित हुए इच्छुक अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया. क्रिकेट में उनका योगदान, अनुभव, महिला क्रिकेट टीम के लिए भविष्य की योजनाएं सभी जानते थे. इसके बाद विचार-विमर्श करने के बाद तीन सदस्यीय समिति ने सर्वसम्मति से अमोल मजूमदार को यह टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच के पद स्वीकार करने की सिफारिश की.
अमोल मजूमदार की पहली प्रतिक्रिया
भारतीय महिला (Team India)टीम के मुख्य कोच नियुक्त होने के बाद अमोल मजूमदार को बीसीसीआई (BCCI )अध्यक्ष रोजर बिन्नी तथा सचिव जय शाह ने बधाई दी. वही पद संभालनेगे के बाद मजूमदार ने बोर्ड को धन्यवाद दिया. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा,
“मुझे मुख्य कोच के रूप में नियुक्त किया गया था. मैं बोर्ड और क्रिकेट सलाहकार समिति का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे इस पद के लिए उपयुक्त पाया और मेरे दृष्टिकोण पर विश्वास किया. मैं खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने के लिए उत्सुक हूं. अगले दो साल बहुत महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि इस दौरान दो विश्व कप होंगे.”
ऐसा रहा है अमोल मजूमदार का घरेलू क्रिकेट करियर
बीसीसीआई (BCCI ) कि चयनसमिति द्वारा चुने गए महिला टीम (Team India)के हेड कोच के करियर कि बात करे तो अमोल मजूमदार ने अपने 21 साल के शानदार करियर में 171 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 30 शतकों की मदद से 11 हजार से ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 100 से अधिक लिस्ट ए मैचों और 14 टी20 मैचों में भी प्रतिनिधित्व किया है. मजूमदार ने मुंबई के साथ कई रणजी खिताब जीते और बाद में असम और आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया.
यह भी पढ़ें: विश्व कप 2023 में एक साथ 3 बड़ी चैंपियन टीमों को हराकर अफगानिस्तान ने रचा इतिहास, अपने नाम किया ये वर्ल्ड रिकॉर्ड