भारत-पाकिस्तान मैच से पहले BCCI ने बदली भारत की जर्सी, अब पिंक कलर की जर्सी में नज़र आएंगे टीम इंडिया के प्लेयर्स

Published - 20 Sep 2025, 04:40 PM | Updated - 20 Sep 2025, 04:42 PM

BCCI Changed India Jersey Before IND Vs PAK Match Now Team India Players Will Be Seen In Pink Colored Jersey

IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में 21 सिंतबर को सुपर-4 का अहम मुकाबला होने वाला है। भारत और पाक टीम लीग स्टेज में एक बार आमने-सामने आ चुकी हैं। लेकिन अब दोनों टीमों के मध्य सुपर-4 में एक बार फिर से भिड़त देखने को मिलेगी।

लेकिन भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच से पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया की जर्सी बदल दी है। खिलाड़ी मैदान पर पिंक कलर की जर्सी पहने दिखाई देंगे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले जर्सी बदलने का फैसला एक अहम संदेश देने के मकसद से किया गया है।

ये भी पढ़ें- कोच गंभीर ने कर लिया अपना अंतिम फैसला, अब नहीं सुन रहे किसी की बात, पाकिस्तान के खिलाफ 3 नए खिलाड़ियों को दे रहे डेब्यू

IND vs PAK मैच से पहले बदली टीम इंडिया की जर्सी

जैसा कि हमने आपको बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान टीम के बीच में सुपर-4 का मैच (IND vs PAK) खेला जाने वाला है। लेकिन इस अहम मैच से पहले टीम इंडिया की जर्सी बदलने का फैसला बीसीसीआई की ओर से लिया गया है। लेकिन यहां पर हम भारतीय मेंस क्रिकेट टीम की बात नहीं कर रहे हैं। बल्कि, यहां पर हम भारतीय महिला क्रिकेट टीम के बारे में बता रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का आखिरी मैच से पहले भारतीय महिला टीम पिंक कलर की जर्सी में मैदान पर उतरी है।

IND vs PAK मैच से पहले BCCI ने पिंक जर्सी का दिया अंदेशा

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से पिंक कलर की जर्सी में मैदान पर उतरने का फैसला एक अहम संदेश के मकसद से लिया गया है। महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुलाबी जर्सी ब्रेस्ट कैंसर की जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से पहनकर उतरी है। इंटरनेशनल सीरीज में पिंक जर्सी के जरिए ये संदेश देना पहली बार नहीं हुआ है।

इससे पहले भी कई देश ये कदम उठा चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में सिडनी में न्यू ईयर टेस्ट के दौरान ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता के लिए ऐसा किया जाता है, जिसे 'पिंक टेस्ट' कहा जाता है। वहीं, साउथ अफ्रीका टीम भी पिंक जर्सी में खेलती है।

सीरीज का आखिरी मैच खेल रही है टीम इंडिया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच में एकदिवसीय सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है। ये मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज के दो मैच समाप्त हो चुके हैं। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया था। वहीं, दूसरे मैच में टीम इंडिया ने बाजी मारी थी। अब सीरीज के तीसरे मैच में जो भी टीम जीत हासिल करेगी, वो विनर होगी।

21 सितंबर को खेला जाएगा IND vs PAK मैच

एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम एक बार फिर से आमने-सामने आने वाली है। 21 सितंबर को सुपर-4 के मुकाबले में टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच में मैच (IND vs PAK) होगा। इससे पहले लीग स्टेज पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हार का स्वाद चखाया था।

उस मैच में टॉस के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव का हाथ न मिलाना विवादों में रहा था। पाकिस्तान टीम और बोर्ड की ओर से इस पर काफी बवाल भी खड़ा किया गया था। अब 21 सितंबर को होने वाले मैच में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान की टीम (IND vs PAK) आमने-सामने हैं। इस बार के मैच में भी फैंस की नजर खिलाड़ियों पर होगी।

ये भी पढ़ें- "वो पक्की टीम है बहुत मारेगी...", शोएब अख्तर ने खुद पाकिस्तान को दी धमकी, टीम इंडिया को लेकर चेताया

Tagged:

team india IND vs PAK ind vs aus IND W vs AUS W Womens cricket team
Poonam Nishad

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर

भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच में सीरीज का आखिरी मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।

भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच में सीरीज 1-1 की बराबरी पर है।