इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिलना चाहिए था सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, सैलरी घटाकर BCCI ने कॉन्ट्रैक्ट में रखा बरकरार
Published - 03 Mar 2022, 11:36 AM

Table of Contents
बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contracts) की घोषणा हर साल होती है. इस साल का भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया गया है. जिसमें कई खिलाड़ियों को सैलरी भारी गिरावट आई हैं. सबसे बड़ी गिरावट चोटों से जूझ रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के ग्रेड में रही, जिन्हें लिस्ट में ग्रेड ए से सीधे ग्रेड-सी में डिमोट कर कर दिया गया हैं.
इसके अलावा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा को टेस्ट टीम से बाहर किए जाने के बाद बीसीसीआई केंद्रीय अनुबंध में ग्रेड बी से सी में डिमोट कर दिया गया है.
बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल ने बुधवार को खिलाड़ियों को रिटेंशन की लिस्ट जारी की गई. वहीं सालाना बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contracts) में 3 ऐसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया. जिसके वो हकदार नहीं थे. आइये जानते हैं कौन हैं वो तीन खिलाड़ी?
अजिंक्य राहणे
भारतीय टीम के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) को ताजा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में ग्रेड 'ए' से ग्रेड 'बी' में डिमोट कर दिया गया है. अजिंक्य रहाणे को लगातार खराब प्रदर्शन के बाद चयनकर्ताओं ने श्रीलंका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया और अब टीम में उनकी वापसी की उम्मीद भी कम लग रही है.
ऐसे में उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रखने का बीसीसीआई का फैसला कईयों को हजम नहीं हो रहा है। ऐसे में बीसीसीआई की अपेक्स काउंसिल कमेटी चाहती, तो रवि विश्नोई, ईशान किशन जैसे युवा खिलाड़ियों को इस कॉन्ट्रेक्ट में शामिल कर सकती थी, जिन्हें भारतीय क्रिकेट के भविष्य के रूप में देखा जाता है.
इशांत शर्मा
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) को भी बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contracts) में शामिल किया गया हैं. इशांत शर्मा ग्रेड-बी में जगह दी गई हैं. इशांत शर्मा खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनकी बॉलिंग में उतरी धार दिखाई नहीं दे रही है. जिसके लिए वो जाने जाते हैं. श्रीलंका सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.
इशांत मौजूदा भारतीय टेस्ट टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. उन्होंने 105 टेस्ट मैच में 311 विकेट लिये हैं, लेकिन इंग्लैंड दौरे के बाद से वह लय में नहीं है. इनकी जगह युवा खिलाड़ी आवेश खान को इस कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया जा सकता था.
चेतेश्वर पुजारा
भारतीय टीम के सीनियर्स खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) खराब फॉर्म से परेशान है, पुजारा के बल्ले से कोई बड़ी पारी देखनो को नहीं मिली हैं. इनकी हाल ही की सीरीज की बात करें तो इन्हें साउथ अफ्रीका दौरे के लिए टीम में शामिल किया था, लेकिन पूरी सीरीज में फ्लॉप साबित हुए.
जिसके चलते चेतेश्वर पुजारा श्रीलंका के खिलाफ टीम में शामिल नहीं किया गया. अगर पुजारा रणजी टॉफी में फॉर्म में लौट आते हैं तो टीम इंडिया के दरवाजे खुल सकते है. लेकिन इनकी जगह धाकड़ ऑलराउंडर को वेंकटेश अय्यर को शामिल किया जा सकता था.
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर