इन 5 खिलाड़ियों को इस साल मिल सकता है BCCI का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, प्रदर्शन से किया है सभी को प्रभावित

author-image
Amit Choudhary
New Update
ICC ने लागू किया T20I फॉर्मेट में नया नियम, गलती करने वाली टीम को भरनी होगी ये पेनाल्टी

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) का ऐलान कर सकती है. इस कॉन्ट्रैक्ट के जरिए कई खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है. तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के अहम सदस्य बन चुके केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पन्त (Rishabh pant) जैसे खिलाड़ियों को प्रमोशन मिल सकता है.

वहीं लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को इस लिस्ट से बाहर भी किया जा सकता है.

इस लिस्ट में कुछ नए खिलाड़ियों के जुड़ने की उम्मीद है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे. जो इस बार बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं.

इन 5 युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का तोहफा

1. हर्षल पटेल

BCCI Central Contract

हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले दायें हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने IPL 2021 में रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेलते हुए अपनी शानदार गेंदबाजी से काफी चर्चा बटोरी. हर्षल ने IPL 2021 में 32 विकेट चटकाकर पर्पल कैप पर अपना कब्ज़ा किया था.

हर्षल ने आईपीएल के एक सीजन में ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड को भी बराकर कर लिया. उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गयी 3 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था. हर्षल को इस सीरीज के 2 मैचों में खेलने का मौका मिला.

उन्होंने अपनी शानदार फॉर्म को यहाँ भी जारी रखते हुए इन 2 मैचों में 4 विकेट हासिल किये. हर्षल के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें ईनाम के तौर पर सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) का तोहफा दे सकती है.

2. ईशान किशन

BCCI Central Contract

टीम इंडिया के प्रतिभाशाली विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) कई मौकों पर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नमूना पेश किया है. आईपीएल 2019 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए खेलते हुए ईशान ने उस सीजन सबसे ज्यादा छक्के लगाए थे. उनकी इसी निडर बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम में भी जगह मिली.

लिमिटेड ओवर क्रिकेट में ईशान अब टीम इंडिया के एक अहम सदस्य बन चुके है. ईशान ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू मैच में ही अर्धशतक जड़ दिया था. वही टी20 करियर की शुरुआत भी उन्होंने धमाकेदार अंदाज में की थी.

टेस्ट क्रिकेट में उन्हें अभी भी अपने डेब्यू का इंतज़ार है. ईशान के पिछले मैचों के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है.

3. प्रसिद्ध कृष्णा

BCCI Central Contract

कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले दायें हाथ के युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) काफी प्रतिभाशाली खिलाड़ी है. प्रसिद्ध ने पिछले कुछ सालों में अपनी गेंदबाजी से काफी प्रभावित किया है. आईपीएल से लेकर घरेलू क्रिकेट तक उन्होंने अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है. जिसके बाद उन्हें इंग्लैंड के साथ खेली गयी घरेलू लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया.

इस दौरान वनडे सीरीज के तीनों मुकाबलों में खेलने का मौका दिया गया. जिसमें उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किये थे. अब उन्हें साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है.

आईपीएल के पिछले कुछ सालों में प्रसिद्ध कोलकाता नाईट राइडर्स टीम की गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई इसबार उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) की लिस्ट में शामिल कर सकती है.

4. वेंकटेश अय्यर

BCCI Central Contract

मध्यप्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले धाकड़ युवा आलराउंडर वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer), यूएई में हुए IPL 2021 के दौरान पहली बार चर्चा में आये थे. जब उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी के बदौलत पहले लेग में पूरी तरह पिछड़ चुकी कोलकाता नाईट राइडर्स को (KKR) फाइनल तक पहुँचाया था. हालाँकि फाइनल मुकाबले में केकेआर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथो हार का सामना करना पड़ा था.

अय्यर को उनके इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू टी20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम में पहली बार जगह दी गयी. और अब उन्हें साउथ अफ्रीका (IND vs SA) दौरे पर खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में चुना गया है. पहले वनडे मैच में अय्यर अपना कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाए.

लेकिन टीम इंडिया को उनके प्रतिभा पर पूरा भरोसा है. टीम मेनेजमेंट उन्हें हार्दिक पंड्या के विकल्प के रूप में देख रही है. ऐसे में बीसीसीआई उन्हें अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) के अन्दर शामिल कर सकती है.

5. सूर्यकुमार यादव

BCCI Central Contract

आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indian) और घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए धमाल मचाने वाले टीम इंडिया (Team India) के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को भारत का एबी डिविलियर्स माना जाता है. सूर्या के पास मैदान के सभी हिस्सों में छक्का लगा पाने की काबिलियत है.

लम्बे समय तक घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार रन बनाने के बाद सूर्या को आखिर में पिछले साल इंग्लैंड के साथ खेली गयी लिमिटेड ओवर की सीरीज में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने का मौका दिया गया. सूर्या ने अपना टी20 डेब्यू शानदार अर्धशतकीय पारी के साथ किया.

टी20 क्रिकेट में सूर्या अब टीम इंडिया के अहम् सदस्य बन चूके हैं. टी20 वर्ल्ड कप में भी उन्होंने काफी अच्छी बलेबाजी की थी. वहीं फैन्स सूर्या को टेस्ट क्रिकेट में भी मौका देने की लगातार मांग रहे हैं. ऐसे में बीसीसीआई अपने इस ख़ास खिलाड़ी की अहमियत को ध्यान में रखते हुए उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) के दायरे के अंदर शामिल कर सकती है.

ajinkya rahane bcci team india kl rahul ISHAN KISHAN harshal patel Suryakumar Yadav Venktesh Iyer Prasidh Krishna BCCI Central Contract