BCCI के Central Contract से बाहर हो सकते हैं पुजारा-रहाणे, इन खिलाड़ियों को प्रमोशन मिलना तय

author-image
Amit Choudhary
New Update
BCCI Central Contract

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) का ऐलान करने जा रही है. भारतीय टेस्ट टीम के 2 सबसे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का फॉर्म पिछले 1-2 सालों से अच्छा नहीं चल रहा है.

दोनों खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की कई बार मांग उठ चुकी है. अब ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों पर खराब प्रदर्शन की गाज गिर सकती है. दरअसल, खबर ऐसी सामने आ रही है कि, पुजारा और रहाणे, दोनों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) की लिस्ट से बाहर किया जा सकता है.

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में है 4 कैटेगरी

BCCI Central Contract

बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) 4 कैटेगरी – ए प्लस, ए, बी और सी, में बटी हुई है. जिसमें सालाना रिटेनरशिप क्रमश: सात करोड़ रूपये, पांच करोड़ रूपये, तीन करोड़ रूपये और एक करोड़ रुपये है. ऐसे में इस नए कॉन्ट्रैक्ट के ऐलान के दौरान टीम के युवा खिलाड़ियों जैसे केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पन्त (Rishabh Pant) पर खासी नजरे रहेगी.

दोनों ही खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के नियमित सदस्य है. दोनों खिलाड़ी फिलहाल बीसीसीआई के ए कैटेगरी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में है. लेकिन इनके पिछले कुछ सालों के प्रदर्शन को देखते हुए इन्हें ए प्लस कैटेगरी में शामिल किया जा सकता है.

ऋषभ पन्त और केएल राहुल को मिल सकता है प्रमोशन

BCCI Central Contract

बीसीसीआई में आमतौर रिटेनरशिप’ पर फैसला, बोर्ड के तीन अधिकारी, पांच चयनकर्ता और राष्ट्रीय मुख्य कोच मिलकर करते हैं. पिछली बार के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) में 28 खिलाड़ियों को जगह दी गयी थी. इसबार भी इसमें शायद ही कोई ख़ास बदलाव होगा. हालाँकि खिलाड़ियों की कैटेगरी में फेरबदल देखने को मिल सकता है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा,

निश्चित रूप से सभी प्रारूपों के तीन महत्वपूर्ण खिलाड़ी रोहित, कोहली और बुमराह बिना किसी संदेह के ‘ए प्लस’ कैटेगरी में बरकरार रहेंगे. लेकिन राहुल और पंत भी अब सभी प्रारूपों में नियमित खिलाड़ी के रूप में खुद को स्थापित कर रहे हैं इसलिये देखा जायेगा कि इन दोनों को प्रोमोशन मिलता है या नहीं.

रहाणे और पुजारा के ऊपर हो सकता है बड़ा फैसला

BCCI Central Contract

पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम के 2 सबसे अनुभवी खिलाड़ी, चेतेश्वर पुजारा (Cheteswar Pujara) और अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) पर खराब प्रदर्शन की गाज गिर सकती है. सूत्र ने बताया कि,

सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (BCCI Central Contract) प्रदर्शन को दर्शाते हैं कि आप पिछले सत्र के दौरान अपने प्रदर्शन के आधार पर कहां हो. अगर बीसीसीआई और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) दोनों को सम्मान देकर ग्रुप ए में रखने का फैसला करते हैं तो यह अलग मुद्दा है लेकिन सामान्य परिस्थितियों में वे ग्रुप ए में नहीं रहते. ‘ इसी तरह इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) भी पूरे सत्र के दौरान चोटों और फॉर्म से जूझ रहे हैं जिससे वे ग्रुप बी में शामिल हो सकते हैं.

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) जैसे खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए प्रमोशन दिया जा सकता है. वहीं, वेंकटेश अय्यर (Venktesh Iyer) और  हर्षल पटेल (Harshal Patel) भी अपना पहला कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर सकते हैं.

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की पूरी लिस्ट

ग्रेड ए प्लस : विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह

ग्रेड ए : रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या

ग्रेड बी : ऋद्धिमान साहा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर, मयंक अग्रवाल

ग्रेड सी : कुलदीप यादव, नवदीप सैनी, दीपक चाहर, शुभमन गिल, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज.

Rahul Dravid ajinkya rahane bcci kl rahul hardik pandya mohammad siraj ishant sharma rishabh pant cheteswar pujara Venktesh Iyer BCCI Central Contract