IPL 2025 के लिए कंगारू खिलाड़ियों पर प्रेशर नहीं बना सकता BCCI, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने सपोर्ट में जारी किया फरमान
Published - 13 May 2025, 12:19 PM | Updated - 13 May 2025, 12:43 PM

Table of Contents
IPL 2025: भारत-पाकिस्तान टेंशन को देखते हुए आईपीएल 2025 के अचानक स्थगित होने के बाद BCCI ने एक बार फिर इस साल के IPL के लिए नए शेड्यूल की घोषणा की है। नए शेड्यूल के मुताबिक, 17 मई से मैच फिर से शुरू होंगे। लेकिन बाकी बचे मैचों में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का हिस्सा लेना सवालों के घेरे में है। क्योंकि तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड के भारत वापस ना आने की खबरें सामने आ रही हैं।
इसके पीछे 2 बड़े कारण एक तो उनका डर और दूसरा डब्ल्यूटीसी का फाइनल मैच है। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले पर बड़ा फैसला लिया है, जो बीसीसीआई के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं हो सकता है।
IPL 2025 में कंगारू खिलाड़ियों पर हुकुम नहीं चला सकता BCCI

दरअसल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 11 जून से लॉर्ड्स में होगा, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का सामना साउथ अफ्रीका से होगा। इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम वेस्टइंडीज के लिए रवाना होगी, जहां उसे 25 जून से 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इन दोनों अहम अभियानों के लिए पैट कमिंस 15 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम की अगुआई करेंगे।
इसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल 2025 के बचे हुए मैचों में अपने खिलाड़ियों की भागीदारी पर भी अपनी राय दी है, जिसके अनुसार बोर्ड ने खिलाड़ियों पर ही फैसला छोड़ दिया है कि वह भारत जाना चाहते हैं या नहीं, उनका जो भी फैसला होगा उसका क्रिकेट बोर्ड सम्मान करेगा। यानी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ कर दिया है कि वो पूरी तरह से अपने खिलाड़ियों का इस मामले में सपोर्ट करेंगे और बीसीसीआई उन पर किसी भी तरह का हुकुम नहीं चला सकती है।
बोर्ड ने IPL 2025 में खेलने का फैसला खिलाड़ियों पर ही छोड़ दिया
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि खिलाड़ी जो भी फैसला लेंगे, वह बोर्ड को स्वीकार्य होगा। सीए के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "शनिवार को आईपीएल के फिर से शुरू होने की घोषणा के बाद खिलाड़ियों का भारत लौटने या न लौटने का फैसला व्यक्तिगत खिलाड़ियों पर निर्भर करेगा, जिसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनका समर्थन करेगा। टीम प्रबंधन उन खिलाड़ियों के साथ काम करेगा जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की तैयारी के लिए आईपीएल के बचे हुए मैचों में खेलने का फैसला करेंगे।"
फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का भारत वापस ना आने का जहां बड़ा कारण वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल मैच है वहीं इसके पीछे एक बड़ी वजह भारत पाकिस्तान के बीच चल रहा खराब माहौल भी है, जिसे देखते हुए उन्हें वापस उनके देश भेजा गया था। हालांकि अब ये कंगारू खिलाड़ियों पर निर्भर करता है कि वो क्या फैसला लेते हैं।
View this post on Instagram
ये 2 खिलाड़ी जल्द ही IPL 2025 से मुक्त हो सकते
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया टीम के पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड और जोश इंग्लिस डब्ल्यूटीसी फाइनल की टीम में शामिल हैं।
आपको बता दें कि पैट कमिंस और ट्रैविस हेड दोनों ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जो जल्द ही आईपीएल खत्म कर डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारी शुरू कर सकते हैं। क्योंकि दोनों खिलाड़ियों की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है।
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम
पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, उस्मान ख्वाजा, सैम कॉन्स्टास, मार्नस लाबुशेन, मैथ्यू कुन्हेमैन, नाथन लियोन और ब्यू वेबस्टर।
ये भी पढिए : भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच Australia Cricket Team में पसरा मातम
Tagged:
Josh Hazlewood mitchell starc bcci IPL 2025 Cricket Australia australia cricket team