World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 शुरू होने में अब सिर्फ 12 दिन शेष हैं. आपको बता दें कि क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट अगले महीने 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. भारतीय टीम 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलकर अपने टूर्नामेंट की शुरुआत करेगी. इस टूर्नामेंट के लिए भारत ने पहले ही अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी थी.
हालांकि इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीम इंडिया में बदलाव की संभावना है. बीसीसीआई किसी खिलाड़ी को भारतीय टीम से बाहर कर सकती है. इसकी वजह खिलाड़ी का हालिया रवैया हो सकता है.
World Cup 2023 से पहले इस खिलाड़ी पर होगा एक्शन!
मालूम हो कि वर्ल्ड कप (World Cup 2023)से पहले टीम इंडिया घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है. मेगा इवेंट की तैयारी के लिए ये सीरीज बेहद अहम है. इस सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत लिया है. दूसरा मैच आज इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पारिवारिक कारणों से इस मैच से आराम ले रहे हैं. वह इस मैच के लिए टीम के साथ मौजूद नहीं हैं. हालांकि, वह तीसरे वनडे में वापसी करेंगे.
एशिया कप 2023 से भी बुमराह अचानक बाहर हो गए
मालूम हो कि एशिया कप 2023 में नेपाल के खिलाफ मैच से पहले भी जसप्रीत बुमराह इसी तरह अचानक घर लौट आए थे. उसी दौरान वह पिता बने. उनकी पत्नी संजना गणेशन ने बेटे अंगद को जन्म दिया. इसके बाद आज तेज गेंदबाज ने फिर ब्रेक लिया है. हालांकि, गेंदबाज के लिए इस मैच से ब्रेक लेना अजीब फैसला है।
क्योंकि यह सीरीज विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लिए टीम इंडिया की आखिरी तैयारी है. चोट के कारण बुमराह ने पिछले एक साल से कोई क्रिकेट नहीं खेला है. ऐसे में उन्हें जीतने मैच खेलने का मौका दिया जा रहा है, ये सब महत्वपूर्ण है. ऐसे में गेंदबाज को सभी मैचों में खेलना चाहिए. ताकि वह मेगा इवेंट में अपनी सही लय हासिल कर सके.
World Cup 2023 की तैयारियों को अंतिम रूप दे रहा है भारत
आपको बता दें कि चोट से वापसी के बाद जसप्रीत बुमराह ने अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के जरिए वापसी की थी. आयरलैंड दौरे के लिए बुमराह को कप्तान बनाया गया था. सीरीज के तीनों मैचों में कप्तान बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया.
इसके बाद वह एशिया कप 2023 में खेलते नजर आए, जहां उन्होंने 4 मैचों की 3 पारियों में 4 विकेट लिए। इसके बाद अब वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, जहां टीम इंडिया घरेलू धरती पर होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)के लिए अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दे रही है
ये भी पढ़ें : केएल राहुल ने नहीं दिया मौका तो अब भारत छोड़ने को मजबूर हुआ ये स्टार खिलाड़ी! BCCI ने भी दी मंजूरी
ये भी पढ़ें : कोहली-गिल नहीं बल्कि इस बल्लेबाज को रोहित शर्मा ने बताया अपना पसंदीदा बैटिंग पार्टनर