ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 32 खिलाड़ी होंगे भारतीय टीम का हिस्सा, पत्नियाँ नहीं होंगी टीम के साथ: रिपोर्ट्स

Published - 21 Oct 2020, 12:47 PM

खिलाड़ी

आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाना है जहां टीम इंडिया को चार टेस्ट मैच तीन वनडे और तीन मैचों की श्रृंखला का प्रतिनिधित्व करना है आगामी दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम को 2 महीने से ज्यादा का वक्त गुजारना होगा। आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को अभी ऐलान नहीं हुआ है लेकिन बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बताया कि जल्द आगामी दौरे को लेकर चयन समिति की बैठक होगी।

32 सदस्यीय टीम की घोषणा कर सकता है बीसीसीआई

ऑस्ट्रेलिया दौरे में बीसीसीआई एक बड़ी भारतीय टीम की घोषणा कर सकता है, बताया जा रहा है बीसीसीआई 32 सदस्यीय टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भेज सकता है, इसकी वजह यह है की टीम में को को करीब दो महीने तक ऑस्ट्रेलिया में रहना है।

आइसोलेशन अवधि की अनिवार्यता के की वजह से बीसीसीआई ऐसा कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहेगा, की कोई खिलाड़ी चोटिल हो तो किसी खिलाड़ी भारत से ऑस्ट्रेलिया बुलाया जाए। क्योंकि यह मौजूदा प्रोटोकाल के तहत मुश्किल हो सकता है क्योंकि खिलाड़ी को टीम से जुडने से पहले 14 दिन तक अलग रहना होगा।

परिवार के साथ नहीं जा सकेंगे खिलाड़ी

प्राप्त खबरों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को फैमिली ले जाने की अनुमति नहीं होगी, अगर ऐसा होता है तो आईपीएल खत्म होने के बाद विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा और रोहित शर्मा की पत्नी रितिका सजदेह को यूएई से सीधे भारत आना होगा, हालांकि अभी इस पर बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बीच बात चल रही है और आखिरी फैसला आना बाकी है।

2 हफ्ते के क्वॉरेंटाइन से सौरव गांगुली असंतुष्ट

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों को सीरीज खेलने से पहले 2 हफ्ते के लिए क्वॉरेंटाइन रहना होगा, लेकिन इससे बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली असंतुष्ट नजर आए और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया बोर्ड से क्वॉरेंटाइन अवधि को कम करने की मांग की।

सौरव गांगुली ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि हम उम्मीद करते हैं किक्वॉरेंटाइन अवधि को कुछ कम किया जाएगा, हम नहीं चाहते कि खिलाड़ी 2 सप्ताह तक होटल के कमरों में बैठे रहे, यह खिलाड़ियों के लिए काफी निराशाजनक होगा।

Tagged:

भारतीय क्रिकेट टीम बीसीसीआई अनुष्का शर्मा