साल 2024 में इन 3 खिलाड़ियों का हुक्का-पानी बंद करने वाली है BCCI, अब नहीं देगी 1 भी फूटी कौड़ी

author-image
Rubin Ahmad
New Update
BCCI can remove these 3 players of Team India from the central contract in the year 2024

Deepak Hooda Deepak Hooda

टीम इंडिया के ऑल राउंडर दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) करीब 1 साल से टीम से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने इस दौरान भारतीय टीम के लिए कोई मैच नहीं खेला है. उन्होंने अपने आखिरी टी20 मुकाबला जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ 2023 में खेला था. उन्होंने साल 2023 में कुल 6 टी20 मुकाबले खेले. जिसमें 22 की खराब औसत से सिर्फ 66 रन बनाए. बता दें कि BCCI ने पिछले साल सालाना कॉन्ट्रैक्ट में दीपक हुड्डा को C ग्रेड में रखा था. ऐसे में जिस तरह से बीसीसीआई लगातार उन्हें टीम इंडिया से नजरअंदाज कर रही है उसे देखते गुए ये संभावना जताई जा सकती है कि साल 2024 उन्हें बोर्ड सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर सकती है.

इस लिस्ट में तीसरा और सबसे अहम नाम टेस्ट क्रिकेट में महारथ रखने वाले चेतेश्वर पुजारा का है. BCCI ने पिछले साल साला कॉन्ट्रैक्ट में पुजारा का प्रोमोशन करते हुए B कैटेगरी में रखा था. लेकिन, उन्हें चयनकर्ताओं द्वारा लगातार नजर अंदाज किया गया. वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में नहीं चुना गया.

वहीं अब इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में भी जगह नहीं मिली. पुजारा को साल 2023 में 6 टेस्ट मैच खेल पाने का ही मौका मिल सका. ऐसे में उन्हें BCCI सालाना कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा सकती है.

यह भी पढ़ें6,6,6,6,6,6,6… SRH ने नहीं समझा किसी लायक, उसी ने रणजी में मचाई आफत, सिर्फ इतनी गेंदों में ठोक डाले 139 रन

bcci team india indian cricket team umesh yadav cheteshwar puajra deepak hooda