ईशान किशन को BCCI ने दिया एक और झटका, जल्द 1-1 रुपये को मोहताज हो जाएगा युवा बल्लेबाज
Published - 13 Feb 2024, 08:55 AM

भारतीय युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। उनको लेकर खूब चर्चा हो रही है। दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से उनके नाम वापिस लेने के बाद से ही वह लाइमलाइट में हैं। फैंस ईशान किशन की टीम में वापसी का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच भारतीय टीम का यह युवा बल्लेबाज (Ishan Kishan) मुसीबतों में घिरा नजर आ रहा है। बीसीसीआई के एक फैसले से ईशान किशन को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
Ishan Kishan को BCCI ने दिया एक और झटका
इशान किशन ने मानसिक तनाव का हवाला देते हुए दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज से नाम वापस ले लिया है। लेकिन इसके बाद उन्हे मौज-मस्ती और पार्टी करते हुए देखा गय। उनका यह रवैया भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई को बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगा और सजा के तौर पर उन्होंने युवा खिलाड़ी को अफगानिस्तान टी20 सीरीज से बाहर रखा।
इसके बावजूद ईशान किशन (Ishan Kishan) में कोई बदलाव नहीं आया और उन्हें इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी जगह नहीं दी गई। वहीं, अब खबरें आ रही है कि ईशान किशन के इस बर्ताव का असर उनके सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर पड़ सकता है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि बीसीसीआई उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर सकती है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां
रणजी ट्रॉफी छोड़ आईपीएल की तैयारी में लगे हुए हैं Ishan Kishan!
अगर बीसीसीआई इशान किशन को केंद्रीय अनुबंध से हटाता है, तो उन्हें वित्तीय परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। इस समय वह अनुबंध की 'सी' कैटेगरी में है, जिसके चलते उनकी सालाना सैलरी एक करोड़ रुपए हैं। लिहाजा, कॉन्ट्रैक्ट से बाहर हो जाने की वजह से उन्हें तगड़ा झटका लग सकता है।
बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम में जगह नहीं मिलने पर जब मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी से पहले उन्हें कुछ घरेलू क्रिकेट खेलना होगा। इसके बावजूद उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2024 में हिस्सा नहीं लिया। वहीं, कुछ दिन पहले ईशान किशन पंड्या ब्रदर्स के साथ बड़ौदा के रिलायंस स्टेडियम में ट्रेनिंग करते दिखाई दिए। तब से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि वह आईपीएल 2024 के लिए पसीना बहा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर