ईशान-अय्यर समेत इस भारतीय खिलाड़ी का हुक्का-पानी बंद करने की तैयारी में BCCI, सैलरी देना कर देगी बंद!

author-image
Nishant Kumar
New Update
Ishan Kishan और Shreyas iyer समेत इस भारतीय खिलाड़ी का हुक्का-पानी बंद करने की तैयारी में BCCI, सैलरी देना कर देगी बंद!

Ishan Kishan- Shreyas Iyer: टीम इंडिया इस समय घरेलू मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. इस बीच भारतीय टीम से बाहर हुए दो खिलाड़ियों पर बीसीसीआई की गाज गिर सकती है. ये दोनों खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर हैं. दोनों खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आगामी केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर सकता है. सिर्फ ये दोनों ही नहीं बल्कि एक सीनियर खिलाड़ी को भी बाहर किया जा सकता है. आइए आपको बताते हैं कौन है ये खिलाड़ी

Ishan Kishan-Shreyas Iyer के अलावा ये खिलाड़ी भी होगा बाहर

publive-image

ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) से बीसीसीआई नाराज है. वे दोनों का केंद्रीय अनुबंध रद्द कर सकते हैं. ये कदम इसलिए हो सकता है क्योंकि दोनों खिलाड़ी चेतावनी के बाद भी रणजी ट्रॉफी नहीं खेले. इन दोनों के अलावा भारत के सबसे सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा को भी इस सूची से बाहर किया जा सकता है या उनका पदावनत यानी डेमोट किया जा सकता है.

आपको बता दें कि वह लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं. उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था, जहां उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था. इसके बाद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.

चयनकर्ता चेतेश्वर पुजारा को मौका नहीं दे रहे

publive-image

टीम इंडिया से बाहर होने के बाद से चेतेश्वर पुजारा घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. कुछ मैचों में उनका प्रदर्शन शानदार भी रहा है. लेकिन इसके बावजूद उन्हें अभी तक टीम इंडिया में दोबारा मौका नहीं मिला है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्हें मौका नहीं दिया गया है. हालाँकि, उन्हें यहाँ मौका मिल सकता था. क्योंकि इस सीरीज में कई बड़े खिलाड़ी मौजूद नहीं थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ,

पुजारा  की जगह चयन समिति ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है, जिससे चयन समिति की मानसिकता साफ जाहिर होती है कि वह सीनियर खिलाड़ियों की जगह युवाओं पर भरोसा दिखा रही है. चयनकर्ताओं के इस रवैये से ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अलावा चेतेश्वर पुजारा को भी बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया जा सकता है.

चेतेश्वर पुजारा का हो सकता है डिमोशन

ऐसी संभावना है कि चेतेश्वर पुजारा का बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में डिमोशन भी हो सकता है. यानी उनकी कैटेगरी घट सकती है. आपको बता दें कि ईशान किशन (Ishan Kishan)बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ग्रुप सी में शामिल हैं. इस हिसाब से प्रति वर्ष 1 करोड़ रुपये मिलते हैं. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और चेतेश्वर पुजारा को ग्रुप बी में शामिल किया गया था. इसके मुताबिक, दोनों खिलाड़ियों को भारतीय क्रिकेट बोर्ड से करोड़ों रुपये मिलते हैं.

ये भी पढ़ें : टीम इंडिया से बाहर युजवेंद्र चहल पर टूटा दुखों का पहाड़, जमकर बहाए आंसू, पत्नी धनश्री बनीं वजह

cheteshwar pujara shreyas iyer ISHAN KISHAN BCCI Central Contract