राहुल द्रविड़ के बाद भारत को 2007 वर्ल्ड कप जिताने वाला बनेगा हेडकोच! एक इशारे पर चलेंगे रोहित-विराट

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Rahul Dravid के बाद भारत को 2007 वर्ल्ड कप जिताने वाला बनेगा हेडकोच! एक इशारे पर चलेंगे रोहित-विराट

साल 2021 में रवि शास्त्री के हेड कोच पद से इस्तीफा देने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआइ ने पूर्व बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में चुना। उनके पद संभालने के बाद भारतीय खिलाड़ियों के रवैये और उनकी तकनीक में काफी स्करात्मक बदलाव देखने को मिले।

इसके बावजूद वह अपने कार्यकाल में भारत को आईसीसी ट्रॉफी नहीं दिला सके। ऐसे में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई अब राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद भारत को 2007 वर्ल्ड कप जिताने वाले खिलाड़ी को ये जिम्मेदारी सौंप सकती है।

Rahul Dravid के बाद यह दिग्गज बनेगा हेड कोच!

Rahul Dravid

दरअसल, आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)  के मुख्य कोच के अनुबंध को आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 तक नवीनीकृत किया है। लेकिन कहा जा रहा है कि इसके बाद अब बोर्ड नए हेड कोच की नियुक्ति कर सकती है। हालांकि, इसको लेकर कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं मिली है।

अगर ऐसा हुआ तो बीसीसीआई के लिए इस पद के लिए चयन करना काफी मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि भारतीय टीम का मुख्य कोच नियुक्त करने के लिए भारतीय बोर्ड के पास कई विकल्प हैं। मगर प्रबल दावेदार भारत को 2007 वर्ल्ड कप जिताने वाले बल्लेबाज गौतम गंभीर को माना जा रहा है। उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपने के कई मुख्य कारण हैं।

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

बतौर लीडर रहे हैं सफल

team india

गौतम गंभीर टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ियों में से हैं। उन्होंने अपने प्रदर्शन से भारत के लिए कई मैच जीते हैं। इसके अलावा उनके पास टीम का नेतृत्व करने का अनुभव भी है। आईपीएल 2022 और आईपीएल 2023 में उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के मेन्टर की भूमिका भी निभाई थी। वहीं, वह आईपीएल की फ्रेंचाइजी दिल्ली डेयरडेविल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी भी कर चुके हैं।

इस दौरान वह एक आक्रामक और प्रेरक लीडर साबित हुए। गौतम गंभीर को एक कुशल रणनीतिकार माना जाता है। उन्होंने कई मैचों में अपनी रणनीति से टीम को जीत दिलाई है। वह युवा खिलाड़ियों के साथ अच्छा संबंध रखते हैं और उन्हें प्रेरित करते हैं। उनकी अगुवाई में कोलकता नाइट राइडर्स खिताब जीतने में भी सफल रही है। गौतम गंभीर का अनुभव, नेतृत्व, रणनीतिक कौशल और युवाओं के साथ जुड़ाव ही उन्हें राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बाद इस पद के लिए योग्य बनाते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Gautam Gambhir Rahul Dravid bcci indian cricket team