New Update
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ की टी20 विश्व कप 2024 के बाद छुट्टी होगी. उनका कार्यकाल पिछले साल वनडे विश्व कप हारने के बाद ही समाप्त हो गया था. लेकिन, जय शाह ने टी20 विश्व कप को करीब देखते हुए कॉन्ट्रैक्ट को आगे बढ़ा दिया था. लेकिन, जुलाई के बाद टीम इंडिया को नया हेड कोच मिल जाएगा.
इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि वीवीएस लक्ष्मण या वीरेंद्र सहवाग नहीं बल्कि ये राहुल द्रविड़ की जगह नए हेड कोच के रूप में बीसीसीआई इन 2 दिग्गजों को संपर्क कर रही है.
BCCI इन 2 पूर्व खिलाड़ियों को बना सकती है नया हेड कोच
- राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है. उससे पहले BCCI नए हेड कोच की तलाश में जुट गई है. खबरे है कि इस पद के लिए बीसीसीआई की ओर से आवेदकों के पत्र मांगे जा सकते हैं. अगर द्रविड़ दोबारा टीम इंडिया के कोच बनने का इच्छा रखते हैं तो उन्हें एक प्रक्रिया के तहत आवेदन करना होगा.
- लेकिन, ऐसा मुश्किल लगता है. वहीं इस बीच बड़ी खबर सामने आ रही है. इनसाइड रिपोर्ट्स के अनुसार BCCI आशीष नेहरा और गौतम गंभीर को नए हेड कोच के लिए ऑफर दे सकती है. उन्हें 2027 में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप के लिए अपने साथ जोड़ सकती है.
IPL में गंभीर-नेहरा निभा रहे हैं बड़ी भूमिका
- आशीष नेहरा और गौतम गंभीर के चैंपियन खिलाड़ियों में एक है. जिन्होंने टीम इंडिया को साल 2011 के वनडे विश्व कप जीतने मे अहम भूमिका निभाई थी. अब BCCI इन दोनों खिलाड़ियों को कोच की भूमिका में देखना चाहता है.
- आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए आशीष नेहरा हेड कोच की भूमिका निभा रहे हैं. उनके कार्यकाल में GT की टीम ने पहले सीजन साल 2022 में आईपीएल का टाइटल अपने नाम कर लिया था. जबकि अपनी कप्तानी में केकेआर को 2 बार खिताब जीताने वाले गौतम गंभीर इन दिनों फ्रेंचाइजी के मेंटॉर है. ऐसे में BCCI नए कोच के लिए इन दोनों प्लेयर्स की ओर जा सकता है.
कुछ ऐसा रहा राहुल द्रविड़ का कार्यकाल
- रवि शस्त्री का कार्यकाल समाप्त होने के बाद साल 2021 में राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया का नया हेड कोच चुना गया. इस दौरान भारत ने उनके कार्यकाल में भारतीय टीम ने 2 टी20 विश्व कप , 1 वनडे विश्व कप , और टेस्ट विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लिया.
- लेकिन, दुर्भाग्यपूर्ण WTC 2023 और वनडे विश्व कप 2023 फाइनल में दोनों बार आस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, साल 2023 में खेले गए एशिया कप में पर कब्जा जमाने में सफल रहे.