इन 3 खिलाड़ियों की होगी बल्ले-बल्ले, BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में देगी जगह, एक तो अपनी बल्लेबाजी से मचाता है तबाही

Published - 13 Mar 2025, 07:02 AM

BCCI

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समापन के बाद क्रिकेट फैंस टीम इंडिया के सैंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) जल्द ही सालाना अनुबंध में शामिल होने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी कर सकता है। रिपोर्ट्स है कि यह सूची चैम्पियंस ट्रॉफी में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ध्यान में रखकर तैयार की जाएगी। लेकिन इससे पहले फैंस के बीच सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल होने वाले खिलाड़ियों को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि बीसीसीआई (BCCI) इसमें 3 खूंखार खिलाड़ियों को जगह दे सकता है। तो आइए नजर डालते हैं इन भारतीय क्रिकेटर पर…

BCCI इन खिलाड़ियों को कर सकती है सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल

Team India

अभिषेक शर्मा

भारतीय युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पिछले साल अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज किया था। आईपीएल 2024 में धुआंधार बल्लेबाजी कर वह टीम इंडिया में जगह बनाने में कामयाब हुए और अपने इस प्रदर्शन को जारी रखा। लगभग 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले इस बल्लेबाज ने भारत के लिए 17 टी20 इंटरनेशल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने दो शतक और दो ही अर्धशतक जमाया। 16 पारियों में 33.43 की औसत से उनके बल्ले से 535 रन निकले। अभिषेक शर्मा के इस प्रदर्शन को देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि BCCI उन्हें सालाना अनुबंध में शामिल कर सकती है।

वरुण चक्रवर्ती

भारतीय मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपनी फिरकी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया। तीन मैच की तीन पारियों में उन्होंने 15.11 की औसत से 9 विकेट झटकी और टीम की जीत के हीरो में से एक रहे। इसी के साथ वरुण चक्रवर्ती ने टीम में अपनी जगह के लिए दावेदारी पेश कर दी है। वहीं, अब BCCI उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर बड़ा मौका देना चाहेगी। उनके क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने चार वनडे में 10 विकेट झटकी है, जबकि 18 टी20 में उनके नाम 33 विकेट दर्ज हैं।

श्रेयस अय्यर

भारतीय धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर किसी भी तरह के परिचय के मोहताज नहीं हैं। पिछले कुछ समय में उन्होंने अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से खूब सुर्खियां बटोरी है। फॉर्म में उतार-चढ़ाव की वजह से उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होना पड़ा था। लेकिन अब उन्होंने घरेलू क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय मैचों में प्रभावशाली प्रदर्शन करके वापसी का दावा पेश कर दिया है। श्रेयस अय्यर के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि BCCI उन्हें फिर से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर सकता है।

नोट: इस आर्टिकल में लिखी गई सभी बातें मौजूदा स्थिति के अनुसार लेखक के निजी विचार है। CA हिन्दी इनकी आधिकारिक पुष्टि नहीं करता है।

यह भी पढ़ें: दिल्ली कैपिटल्स को सिर्फ 3.80 करोड़ में मिल गया दूसरा एमएस धोनी, खड़े-खड़े लगता है मैदान के बाहर सिक्स

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश से 3 वनडे खेलने के लिए फिक्स टीम इंडिया, रवींद्र जडेजा समेत ये 4 खिलाड़ी बाहर

Tagged:

team india abhishek sharma shreyas iyer bcci Varun Chakaravarthy