Hardik Pandya: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI दुनिया का सबसे ताकतवर और पैसे वाला बोर्ड है. जिसका पूरा दुनिया लोहा मानती है. इस बोर्ड के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और महासचिव जय शाह है जो खिलाड़ियों को बेहतर मूल भूत सुविधा देने के लिए ऐडी चोटी का जोर लगा देते हैं. इस बार कुछ युवा प्लेयर्स ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है ऐसे में बीसीसीआई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को छोड़कर उनसे घातक ऑल राउंडर पर पैसों की बरसात कर सकती है!
Hardik Pandya को छोड़ BCCI इस प्लेयर पर बरसाएगा पैसा!
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया के मुख्य ऑल राउंडरो में एक हैं. जिन्हें हर सीरीज में खिलाए जाने पर काफी महत्व दिया जाता है. लेकिन, पांड्या पिछले कुछ समय से इंजर्ड चल रहे हैं. उनकी इंजरी रूकने का नाम ही नहीं ले रही है. हार्दिक टीम इंडिया में खेलने का मोटा पैसा लेते हैं. लेकिन अधिकांश चोट के चलते बाहर ही हो जाते हैं.
विश्व कप 2023 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था. ऐसे में BCCI अपने अगले वार्षिक अनुबंध 2024-25 में हार्दिक पांड्या को दरकिनार करते हुए घातक ऑल राउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) को सालाना कॉन्ट्रेक्ट में शामिल कर सकता है. अगर दुबे को पंड्या की जगह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A ग्रेड में चुना जाता है तो उन्हें 5 करोड़ की मोटी रकम मिल सकती है.
शिवम दुबे ने बल्ले और गेंद से दिखाया जलवा
शिवम दुबे (Shivam Dube) की लंबे समय बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चोटिल होने पर मौका मिला. उन्होंने इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए गेंद और बल्ले से कमाल कर दिया. दुबे धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए बैक बैक मैच जीताऊ अर्धशतकीय पारी खेली.
इसके अलावा रोहित शर्मा ने उन्हें गेंदबाजी के लिए बुलाया तो उन्होंने मुश्किल समय में टीम को ब्रैक थ्रू दिलाया और 2 विकेट हासिल किए. उनकी इस बेहतरीन परफॉर्म में के बाद टीम इंडिया में जगह पक्की मानी जा रही है. BCCI उन्हें भविष्य में अपनी प्लानिंग का भी हिस्सा बना सकता है क्योंकि इस साल जून में टी20 विश्व कप खेला जाना है. जिसमें दुबे जैसे हिटर बल्लेबाज की जरूरत पड़ सकती है.