हार्दिक पांड्या को नहीं बल्कि बेन स्टॉक्स को टक्कर देगा यह युवा खिलाड़ी, BCCI ने टी20 विश्व कप 2024 से पहले तैयार किया 'मास्टर प्लान'

Published - 09 Dec 2023, 10:07 AM

bcci can choose arshin kulkarni in place of hardik pandya in t20 world cup 2024

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI जून में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2024 के लिए रोड़ मैप बनाने में जुट गई है. इस टूर्मामेंट को शुरु होने में कुछ ही महीनों का समय बचा है. उससे पहले इस टूर्मामेंट में टीम इंडिया का कप्तान कौन होगा? यह डिसीजन अभी तक नहीं लिया जा गया है. वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) चोटिल होने की वजह से टीम का हिस्सा नहीं है.

जिसकी वजह BCCI की टैंशन कम होने की वजाए बढ़ती हुई ही नजर आ रही है. हालांकि हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप 2024 के लिए पूरी तरह से फिट नहीं पाए जाते हैं तो इस युवा भारतीय प्लेयर को मौका दिया जा सकता है. जो इन दिनों एशिया कप 2023 में अपने बल्ले और गेंद से बेन स्टोक्स (Ben Stokes) की तरह कोहराम मचा रहा है.

क्या BCCI इस युवा प्लेयर को दे सकती है मौका?

Arshin Kulkarni

टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों ने टी20 प्रारुप से दूरी बनाई हुई हैं. ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ तिलक वर्मा, रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल जैसे युवा खिलाड़ियों ने मोर्च संभाल रखा है. जिससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मंशा साफ होती है कि वह वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप में युवा प्लेयर्स के साथ ही जाने वाली है.

वहीं इन दिनों एक भारतीय खिलाड़ी का नाम से तेजी से चर्चा में आया है. जिन्हें ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में टीम इंडिया में एंट्री पाने के लिए अपना दावा पेश कर दिया. उस खिलाड़ी का नाम अर्शिन कुलकर्णी (Arshin Kulkarni) है. अर्शिन ने भारत ए के दौरे पर अंडर-19 एशिया कप 2023 में गेंद और बल्ले से धमाका कर दिया. इस युवा खिलाड़ी अफगानिस्तान के खिलाफ 70 रन बनाए और गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने खाते में किए. जिसके बाद कयाए लगाए जाने शुरु हो गए हैं यह युवा हार्दिक के करियर के लिए चुनौती साबित हो सकता है.

Arshin Kulkarni हार्दिक के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा

Arshin Kulkarni and Hardik Pandya

अर्शिन कुलकर्णी (Arshin Kulkarni) दुबई में खेले जा रहे अंडर-19 एशिया कप 2023 में जमकर सुर्खियां बटौर रहे हैं. यह युवा खिलाड़ी अपने प्रदर्शन की वजह से चर्चा का केंद्र बना हुआ है. हालांकि इस खिलाड़ी ने कुछ खास मैच नहीं खेले हैं. लेकिन उन्होंने जिस तरह से अपनी बैटिंग और बॉलिंग में इंटेंट दिखाया है. उससे साफ जाहिर होता है कि टीम इंडिया के उबरते हुए स्तार साबित हो सकते हैं. वह भविष्य में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के करियर में सेंध लगा सकते हैं.

बता दें अर्शिन कुलकर्णी ने अभी तक कुछ 6 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 5 पारियों में 121 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी की बात करें कुलकर्णी ने 4 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान वह सर्वाधिक 2 विकेट लेने मे भी सफल रहें.

यह भी पढ़े: अफ्रीका के खिलाफ सीरीज शुरू होने से पहले टीम को लगा बड़ा झटका, अब ये खतरनाक खिलाड़ी चोटिल होकर पूरी श्रृंखला से हुआ बाहर

Tagged:

team india Arshin Kulkarni bcci hardik pandya
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.