टेस्ट सीरीज के बीच होगी अजीत अगरकर की छुट्टी, इस दिग्गज को अब BCCI बनाएगी टीम इंडिया का नया चयनकर्ता 

author-image
Pankaj Kumar
New Update
bcci-can-appoint-mohammed-kaif-or-rp-singh-from-north-zone-as-selector

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड सीनियर चयन समिति में बड़ा बदलाव करने वाली है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति में एक नया सदस्य जुड़ने वाला है वहीं एक मौजूदा सदस्य की छुट्टी होने वाली है. आईए आपको बताते हैं कि किस मौजूदा चयनकर्ता की बीसीसीआई (BCCI) छुट्टी कर रही है और नया चयनकर्ता कौन बन सकता है. बता दें कि आवेदन की आखिरी तारीख 25 जनवरी थी.

BCCI इस चयनकर्ता की करेगी छुट्टी

Salil Ankola Salil Ankola

बीसीसीआई (BCCI) की चयन समीति में फिलहाल 5 सदस्य हैं. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (वेस्ट जोन) के अलावा चयन समिति में सलिल अंकोला (वेस्ट जोन), शिव सुदंर दास (सेंट्रल जोन), एस शरथ (साउथ जोन) और सुब्रतो बनर्जी (ईस्ट जोन) हैं. चयन समिति ने वेस्ट जोन से 2 सदस्य हैं जबकि नॉर्थ जोन से एक भी सदस्य नहीं है. नियम के मुताबिक हर क्षेत्र से एक चयनकर्ता जरुर होना चाहिए. ऐसे में वेस्ट जोन से चयनकर्ता सलिल अंकोला (Salil Ankola) की छुट्टी हो सकती है.

ये बन सकते हैं नए चयनकर्ता

Mohammed Kaif Mohammed Kaif

बीसीसीआई (BCCI) को नया चयनकर्ता नॉर्थ जोन से बनाना है. संभावना के मुताबिक इस क्षेत्र से मोहम्मद कैफ और आर पी सिंह में से किसी एक नया चयनकर्ता बनाया जा सकता है. दोनों भारतीय टीम के लिए लंबे समय तक खेल चुके हैं साथ ही उनका घरेलू क्रिकेट भी लंबा रहा है. ये घरेलू क्रिकेट से जुड़े हुए हैं. युवा क्रिकेटर्स को तराशने में ये बड़ी भूमिका निभा सकते हैं.

चयनकर्ता बनने के लिए जरुरी योग्यता

RP Singh RP Singh

बीसीसीआई (BCCI) द्वारा चयनकर्ता के लिए जो आवेदन मांगे गए हैं उसके मुताबिक आवेदक को कम से कम 7 टेस्ट या 30 फर्स्ट क्लास मैच, या 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच खेले हो. कैफ और आरपी सिंह इस योग्यता को पूरा करते हैं. यही वजह है कि नॉर्थ जोन से इनके चयनकर्ता बनने की संभावना ज्यादा है.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली का IPL 2024 हारना हुआ तय, खूंखार गेंदबाज ने अचानक RCB का छोड़ा साथ, इस टीम में हुआ शामिल

ये भी पढ़ें- W W W W…IPL 2024 से पहले खतरनाक फॉर्म में लौटा RCB का ये खिलाड़ी, इंग्लैंड का जीना किया हराम, चटकाए कई विकेट

bcci RP Singh Mohammed kaif Salil Ankola