1 ही साल में 2 बार होगा IPL, 20 नहीं बल्कि 10 ओवर का होगा टूर्नामेंट, शेड्यूल भी आया सामने

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
1 ही साल में 2 बार होगा IPL, 20 नहीं बल्कि 10 ओवर का होगा टूर्नामेंट, शेड्यूल भी आया सामने

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे सफल फ्रेंचाइजी लीगों में से एक है। क्रिकेट जगत का बड़ा से बड़ा खिलाड़ी इसमें खेलने का सपना देखते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को छोड़कर किसी भी अन्य टीम के खिलाड़ी आईपीएल (IPL) में भाग ले सकते हैं। वहीं, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने एक नई लीग आयोजित करने का ऐलान किया है। लेकिन दिलचस्प बात ये है कि ये 20 नहीं बल्कि 10 ओवर का खेला जाएगा।

IPL के अलावा इस लीग का आयोजन करेगी बीसीसीआई!

IPL

भारतीय मूल की इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की मशहूर फ्रेंचाइजी लीगों में से एक है। इस मंच पर उभरते हुए खिलाड़ियों को अपनी काबिलियत साबित करने का भरपूर मौका मिलता है। क्रिकेट जगत को आईपीएल से ही रोहित शर्मा, विराट कोहली जैसे खिलाड़ी मिले हैं। इसी वजह से आईपीएल को सफलतम फ्रेंचाइजी लीग भी कहा जाता है।

वहीं, अब बीसीसीआई सचिव जय शाह इस नई लीग का ढांचा तैयार कर रहे है। अगले साल सितंबर से अक्टूबर के बीच इसके लिए विंडो तय की है। मनीकंट्रोल के मुताबिक, बीसीसीआई टियर-2 क्रिकेट लीग के लिए टी10 फॉर्मेट पर विचार कर रहा है।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

BCCI इस मुद्दे पर करेगा चर्चा 

BCCI

बीसीसीआई (BCCI) साल 2024 की शुरुआत में इसको लेकर फैसला कर सकती है। वर्तमान में, बीसीसीआई प्रस्तावित लीग से संबंधित कई प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श कर रहा है। इस लीग में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की उम्र सीमा भी तय की जा सकती है। हालांकि, बीसीसीआई इसको लेकर जल्द ही कोई एक्शन लेगी।

बता दें कि हाल ही में अबुधाबी टी10 लीग का ऐलान हुआ था, जोकि काफी सफल रही थी। इसके बाद से कई टी10 लीग का आयोजन किया जाने लगे। मालूम हो कि 19 दिसंबर को दुबई में आईपीएल 2024 ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। कुल 333 खिलाड़ियों को नीलामी के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। 

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

bcci indian cricket team T10 League IPL 2024