BCCI ने कमाई के मामले में तोड़ दिये सारे रिकॉर्ड, 5 साल में हुई इतनी मालामाल की बैंक बैलेंस जान कान से निकल जाएगा धुआं
Published - 07 Sep 2025, 01:23 PM | Updated - 07 Sep 2025, 01:37 PM

Table of Contents
BCCI : क्रिकेट को भारत में सिर्फ़ खेल नहीं, बल्कि एक धर्म माना जाता है और इसी जुनून ने भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) को ऐसी ऊँचाइयों पर पहुँचा दिया है, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी। पिछले पाँच सालों में BCCI ने कमाई के ऐसे झंडे गाड़े हैं कि दुनिया के बाकी क्रिकेट बोर्ड्स बहुत पीछे छूट गए। आंकड़े इतने चौंकाने वाले हैं कि सुनकर यक़ीन करना मुश्किल हो जाए। बोर्ड का बैंक बैलेंस इस कदर बढ़ गया है कि उसे देखकर हर कोई दंग रह जाएगा।
पिछले पांच साल में BCCI ने कमाये इतने करोड़
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है और पिछले पांच साल में बीसीसीआई का बैंक बैलेंस 14627 करोड़ बढ़ा है। साल 2024 में एजीएम ने बताया की साल 2019 से बीसीसीआई का कैश और बैंक बैलेंस 6059 करोड़ से बढ़कर 20,686 करोड़ रुपए हो गया है, जो स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन को सभी भुगतान करने के बाद का है।
खबरों के मुताबिक, 28 सितम्बर को प्रस्तावित एजीएम बैठक में बोर्ड अपनी आय और मुनाफ़े से जुड़ी अहम जानकारियाँ साझा कर सकता है। पिछले पांच साल में 14627 करोड़ जोड़ने के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने जनरल फंड भी 3906 करोड़ रुपए से बढ़कर 7988 करोड़ रुपए हो गया है।
इसके अलावा साल 2023-24 में बोर्ड ने टैक्स के लिए अलग से 3150 करोड़ रुपए रखे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पास और भी कमाई होती लेकिन कुछ वजहों से उनके मुनाफे में कमी आ गई।
आखिर क्या है BCCI के कमाई के ज़रिया
क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट बोर्ड की ऑडिट स्टेटमेंट में खुलासा हुआ है कि बोर्ड की कमाई के कई बड़े स्रोत हैं। विदेशी दौरों और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों से उसे करोड़ों रुपये का लाभ होता है। इसके अलावा, BCCI अपनी पूंजी को सुरक्षित विकल्पों में निवेश कर अतिरिक्त आय भी अर्जित करता है। सबसे बड़ी आमदनी का जरिया IPL है, जो हर सीज़न में बोर्ड को भारी-भरकम मुनाफ़ा देता है।
सिर्फ यही नहीं, ब्रांड स्पॉन्सरशिप और टीवी प्रसारण अधिकार भी BCCI के लिए कमाई का मजबूत आधार बने हुए हैं। IPL समेत भारतीय क्रिकेट का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है और विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले वर्षों में बोर्ड का बैंक बैलेंस मौजूदा स्तर से कई गुना तक पहुँच सकता है।
इसी बीच, ड्रीम11 ने हाल ही में भारतीय टीम की जर्सी स्पॉन्सरशिप से हाथ खींच लिया है। लेकिन बोर्ड अब इससे भी बड़ी और फायदेमंद डील की तलाश में है। ऐसे हालात में यह तय माना जा रहा है कि BCCI की कमाई में आने वाले समय में और भी इज़ाफा होगा।
ये भी पढ़े : वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे श्रेयस अय्यर, गंभीर-अगरकर इस बल्लेबाज की जगह मौका देने को हुए मजबूर
मीडिया राइट्स और विदेशी दौरों से घटी कमाई, वर्ल्ड कप ने दी थोड़ी राहत
BCCI की आमदनी इस बार और अधिक हो सकती थी। लेकिन अंतरराष्ट्रीय मैचों से होने वाली कमाई में भारी गिरावट दर्ज की गई है। पिछले कुछ वर्षो में इंटरनेशनल मैचों के मीडिया राइट्स से बोर्ड को 2,524.80 करोड़ रुपये की आमदनी हुई थी, जबकि मौजूदा साल में यह घटकर सिर्फ 813.14 करोड़ रुपये रह गई। इसकी बड़ी वजह अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की कम संख्या रही।
साल 2023 में भारत ने अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप की सफल मेज़बानी की थी, जिसने BCCI की आमदनी में खासा इज़ाफ़ा हुआ था। वहीं, टीम इंडिया के विदेशी दौरों से भी पिछले साल 642.78 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी, लेकिन इस बार यह घटकर 361.22 करोड़ रुपये तक सीमित रह गई।
बैंक डिपॉजिट से मिलने वाले ब्याज में भी कमी आई है—पिछले साल जहाँ बोर्ड को 986.45 करोड़ रुपये का इंटरेस्ट मिला था, वहीं इस बार केवल 533.05 करोड़ रुपये ही प्राप्त हुए।
🚨 THE BANK BALANCE OF BCCI 🚨 [Cricbuzz]
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 6, 2025
In 2019 - 6,059 Crores.
In 2024 - 20,686 Crores.
The Richest Board in Cricket 💰 pic.twitter.com/UHGPvtV9VQ
कमाई के साथ -साथ खर्चे में भी हुआ इज़ाफा
कमाई घटने के बावजूद BCCI के खर्चे लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले साल बोर्ड का कुल खर्च 1,167.99 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 1,623.08 करोड़ रुपये तक पहुँच गया है।
इसके अलावा, इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए 1,200 करोड़ रुपये, प्लेटिनम जुबली बेनेवोलेंट फंड में 350 करोड़ रुपये और क्रिकेट डेवलपमेंट फंड के तहत बुनियादी ढाँचे के लिए 500 करोड़ रुपये अलग से आवंटित किए गए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य क्रिकेट संघों (State Cricket Associations) को भी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं।
ये भी पढ़े : टीम इंडिया के खेमे में आई बुरी खबर, एशिया कप 2025 से पहले ही चोटिल हुआ विकेटकीपर, गंभीर-सूर्या की बढ़ी टेंशन
Tagged:
indian cricket team bcci cricket news BCCI Net worth BCCI Income