आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर भारतीय टीम तैयारी में है. लेकिन, उससे पहले जिस तरह की खबरें सामने आ रही हैं, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इससे बीसीसीआई (BCCI) के लिए और भी चुनौतियां खड़ी हो सकती हैं. इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई 24 सदस्यीय टीम में कुछ खिलाड़ी अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं. जबकि 19 मई को सभी खिलाड़ियों को बायो-बबल में जाने के निर्देश दिए गए हैं.
इसके साथ ही बीसीसीआई (BCCI) ने एक बात और स्पष्ट कर दी है कि, यदि कोई भी खिलाड़ी बायो बबल में पॉजिटिव पाया गया तो, वो अपने आपको टीम से बाहर समझे. इसलिए अब सवला ये खड़े हो रहे हैं कि, क्या जो खिलाड़ी अभी अनफिट हैं वो 19 मई को बायो बबल में एंट्री करने से पहले खुद की फिटनेस साबित कर पाएंगे? यदि नहीं तो यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या इन्हें बोर्ड किसी तरह की रियायत देगी?
रिद्धिमान साहा
रिद्धिमान साहा की बात करें तो बीते साल जनवरी तक भारतीय टीम में विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद माने जाने वाले साहा के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से चीजें पूरी तरह से बदल गई. दिसंबर के महीने में कंगारूओं के खिलाफ शुरू हुई टेस्ट सीरीज के पहले मैच में उन्हें मौका दिया गया था. लेकिन, वो रन बनाने में फेल रहे. इसके बाद से लगातार वो बेंच पर बैठे हुए देखे जा रहे हैं. जबकि पंत ने मौके का भरपूर फायदा उठाया और ऑस्ट्रेलिया के साथ ही इंग्लैंड सीरीज में भी मैच विनिंग प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया.
फिलहाल इंग्लैंड दौरे के लिए साहा भी चुने गए हैं लेकिन आईपीएल में कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी मुश्किल टली नहीं हैं. उनका ट्रीटमेंट दिल्ली में चल रहा है. 10 दिन के क्वारंटाइन के बाद उनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई थी. लेकिन दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इस वजह से उनका क्वारंटीन पीरियड बढ़ा दिया गया है. उन्होंने खुद इस बारे में सोशल मीडिया के जरिए बताया था. उन्होंने लिखा था कि, मेरा क्वारंटाइन खत्म नहीं हुआ है. मैं ठीक हूं और रिकवर कर रहा हूं. ऐसे में फिटनेस साहा के इंग्लैंड के दौरे के लिए बड़ा रोड़ा बन सकती है.
लोकेश राहुल
आईपीएल 2021 का सीजन पंजाब किंग्स कि लिए कुछ खास अच्छा साबित नहीं हुआ. टीम की बेहतरीन शुरूआत होने के बाद भी जीत के लय को पंजाब बरकरार नहीं रख सकी थी. इसी बीच फैंस के लिए तब बुरी खबर सामने आई जब केएल राहुल के अस्पताल में एडमिट होने की खबर मिली. 3 मई से केएल राहुल एपेंडिसाइटिस सर्जरी के दर्द से लगातार जूझ रहे थे.
बढ़ती परेशानी को देखते हुए उनका दोबारा से ट्रीटमेंट शुरू करवाया गया. जानकारी के मुताबकि राहुल अभी रिकवर कर रहे हैं. हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें लगभग 15 दिन के बेड रेस्ट की सलाह दी थी. 3 से लेकर अब तक 12 दिन हो चुके हैं. ऐसे में उनके बायो-बबल में उनके एंट्री की संभावनाएं जताई जा रही हैं. शनिवार को इससे जुड़ी उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए एक तस्वीर भी पोस्ट की थी, जिसमें उन्होंने लिखा था हीलिंग (ठीक हो रहा हूं). लेकिन, बीसीसीआई (BCCI) के निर्देश के मुताबिक उन्हें फिट होने के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाने की अनुमति होगी.
प्रसिद्ध कृष्णा
इस लिस्ट में आखिरी नंबर पर बात करते हैं तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (prasidh krishna) की. दरअसल आईपीएल 2021 (IPL 2021) के सस्पेंड होने की सबसे बड़ी वजह कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से पॉजिटिव पाए गए दो खिलाड़ी भी थे. जिसके चलते बीसीसीआई (BCCI) ने इस सीजन को स्थगित करने का फैसला किया था. 14वें सीजन सस्पेंड होने के बाद खबर सभी खिलाड़ी धीरे-धीरे अपने घर पहुंच रहे थे.
प्रसिद्ध कृष्णा भी केकेआर के कैंप से बेंगलुरु अपने घर पहुंच चुके थे. लेकिन, इसके बाद वो कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. फिलहाल अभी भी कृष्णा होम आइसोलेशन में हैं और रिकवरी कर रहे हैं. लेकिन, उन्हें इंग्लैंड दौरे पर अतिरिक्त खिलाड़ियों के तौर पर चुना गया है. ऐसे में 19 मई को बायो बबल में एंट्री करने से पहले उन्हें कोरोना के 2 टेस्ट निगेटिव लाने होंगे.