BCCI ने युवा खिलाड़ियों के IPL खेलने में लगाई पाबंदी, अब इस शर्त पर ही खेल पायेंगे आईपीएल मैच

Published - 28 Sep 2025, 03:56 PM | Updated - 28 Sep 2025, 04:01 PM

IPL

IPL: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल (IPL) हर किसी की निगाहों में है। उसकी वजह यह है कि इस लीग को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ लीग माना जाता है। आईपीएल में खेलने के लिए दुनिया का हर एक क्रिकेटर दिलचस्पी दिखाता है।

भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने बेहद कम उम्र में आईपीएल खेल लिया है। लेकिन अब बीसीसीआई ने अपने एक नए नियम से हड़कंप मचा दिया है। आखिर क्या है वह नया नियम हम आपको विस्तार से बताते हैं।

IPL को लेकर BCCI लाया नया नियम

आईपीएल (IPL) एक ऐसी लीग जहां पर दुनिया भर के खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम को भी छोड़ने के लिए तैयार रहते हैं। कई मौकों पर ऐसा देखा गया है कि विदेशी खिलाड़ी अपनी राष्ट्रीय टीम को छोड़कर आईपीएल खेलते दिखाई दिए हैं। इसकी वजह यह है कि इस लीग में दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ प्लेयर जाकर खेलते हैं और इस लीग में पैसों की बारिश होती है।

समय-समय पर बीसीसीआई आईपीएल (IPL) को लेकर नए नियम लागू करता रहा है। अब इस नए नियम ने भारत के युवा खिलाड़ियों के लिए आईपीएल खेलने पर मुश्किलें खड़ी कर दी है। अब कम उम्र में आईपीएल खेलने का जो सपना है वह कई खिलाड़ियों का अधूरा रह सकता है।

अंडर 16 खिलाड़ियों के लिए नया नियम लाया बीसीसीआई

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ़ इंडिया (BCCI) एक नए नियम को लागू करने वाला हैं। इस नए नियम में भारत के युवा खिलाड़ियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि अब अंडर 16 के खिलाड़ियों को अगर आईपीएल (IPL) में हिस्सा लेना है तो कम से कम एक फर्स्ट क्लास मैच हर हाल में खेलना होगा।

बीसीसीआई ने इस नियम को अंडर 16 के खिलाड़ियों के लिए अनिवार्य कर दिया है। अगर कोई भी खिलाड़ी इस मांग को पूरी नहीं करता है तो वह आईपीएल में नहीं खेल पाएगा। 16 वर्ष के जितने भी खिलाड़ी होंगे वह भारत के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में कम से कम एक मैच खेले हुए होने चाहिए।

यह भी पढ़ें : BCCI के नए अध्यक्ष का हुआ ऐलान, सिर्फ घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस दिग्गज को सौंपी गई जिम्मेदारी

14 वर्ष की उम्र में वैभव सूर्यवंशी आईपीएल में ले चुके हैं हिस्सा

आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलने वाले 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी जैसे खिलाड़ी बेहद कम उम्र में आईपीएल खेल चुके हैं। हालांकि वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू से पहले प्रथम श्रेणी मुकाबला खेल लिया था। ऐसे में अगर यह नियम आया भी है तो इससे वैभव सूर्यवंशी को किसी भी तरह का कोई भी फर्क नहीं पड़ने वाला था।

लेकिन अब आईपीएल 2026 शुरू होने से पहले अगर कोई 16 वर्ष का खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट में है और उसने प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला है और उस खिलाड़ी का चयन आईपीएल में हो जाता है, तो वह खिलाड़ी आईपीएल में खेलने के लिए अनिवार्य नहीं होगा।

आईपीएल 2026 से मान्य होंगे नियम

बीसीसीआई ने अंडर- 16 के खिलाड़ियों को लेकर जो नियम लागू किया है वह नियम आईपीएल 2026 से लागू हो जाएंगे। आईपीएल के जो स्काउट होते हैं अगर उन स्काउट की नजर किसी युवा खिलाड़ी पर पड़ती है तो पहले उस खिलाड़ी को एक प्रथम श्रेणी मुकाबला खेलने के लिए कहना होगा। उसके बाद ही वह खिलाड़ी आईपीएल खेलने के लिए मान्य हो पाएगा।

यह भी पढ़ें : ईशान कप्तान, विराट उपकप्तान, वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज से पहले नई 16 सदस्यीय टीम की बोर्ड ने कर दी घोषणा


Tagged:

bcci ipl cricket news

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ट्रॉफी जीती।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रजत पाटीदार की कप्तानी में ट्रॉफी जीती।