IND vs SA टेस्ट सीरीज खत्म होते ही बैन हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, BCCI ने इस वजह से सुनाई सख्त सजा

Published - 05 Jan 2024, 08:05 AM

IND vs SA टेस्ट सीरीज खत्म होते ही बैन हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, BCCI ने इस वजह से सुनाई सख्त सजा

BCCI: भारतीय क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका दौरा समाप्त हो चुका है. ये दौरा टीम इंडिया के लिए शानदार रहा. 3 मैचों की टी 20 सीरीज 1-1 से बराबर रही, 3 मैचों की वनडे सीरीज को भारतीय टीम ने 2-1 से जीता जबकि 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही. इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को अफगानिस्तान के साथ 3 मैचों की टी 20 सीरीज खेलनी है जिसके लिए टीम इंडिया स्कवॉड का ऐलान होने वाला है. इसी बीच बीसीसीआई (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है.

BCCI ने इस क्रिकेटर को किया बैन

Sumit Sharma
Sumit Sharma

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक युवा क्रिकेटर को फर्जीवाड़े के आरोप में बैन कर दिया है. बीसीसीआई (BCCI) ने ओड़िसा रणजी टीम के खिलाड़ी सुमीत शर्मा (Sumit Sharma) को उम्र संबंधी गलत जानकारी देने की वजह से 2 साल के लिए क्रिकेट से बैन कर दिया है. इस दौरान शर्मा किसी भी तरह की राज्य स्तरिय विशेषकर बीसीसीआई से संबंधित क्रिकेट गतिविधियों से दूर रहेंगे.

बीसीसीआई ने जारी की विज्ञप्ति

Jay Shah
Jay Shah

सुमीत शर्मा (Sumit Sharma) पर 2 साल का बैन लगाने संबंधी विज्ञप्ति बीसीसीआई (BCCI) द्वारा जारी की गई है. इसके मुताबिक, 'ओडिशा सीनियर पुरुष टीम के खिलाड़ी सुमित शर्मा को बीसीसीआई ने 2 साल के लिए बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेंट में खेलने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है. क्योंकि उन्होंने कई आयु प्रमाण पत्र प्रस्तुत किए हैं. वर्ष 2015-16 में जूनियर स्तर पर खेलते समय उनके द्वारा दिए गए प्रमाणपत्र वर्तमान सीज़न के लिए प्रस्तुत किए गए प्रमाणपत्रों से मेल नहीं खाते हैं.'

करियर पर एक नजर

Sumit Sharma
Sumit Sharma

अगर सुमित शर्मा (Sumit Sharma) के घरेलू आंकड़े पर नजर डालें तो फिलहाल उन्होंने कोई भी राज्य स्तरिय मुकाबला नहीं खेला है. वे एक लेफ्ट हैंड बल्लेबाज हैं और स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाजी करते हैं. बीसीसीआई (BCCI) द्वारा लगाए गए बैन के बाद उनका क्रिकेट करियर प्रभावित होना तय है.

ये भी पढ़ें- 25 साल के इस खिलाड़ी ने अगरकर से लिया पंगा, अब भरी जवानी में लेना पड़ेगा संन्यास, कभी नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान को मिला हार्दिक पांड्या से भी खतरनाक ऑलराउंडर, गेंद और बल्ले से मचा रहा कोहराम, 3 पारी में झटके 17 विकेट

Tagged:

bcci