BCCI: मौजूद समय में इंडिया में आईपीएल का दौर है। आईपीएल का यह सीजन बहुत रोमंचक नजर आ रहा है। जहां आईपीएल की नई टीमें अपना जलवा दिखा रही है, वहीं प्राणी सफल टीमें फीकी नजर आ रही है। आईपीएल के खिताब की विजेता रह चूली टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस अब तक आईपीएल 2022 में खाता नहीं खोल पाई है।
आईपीएल के इस दौर में हम आपको ऐसे टीम प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी बीसीसीआई ने बैन कर दिया था। फिर बीसीसीआई (BCCI) द्वारा बैन लगाए जाने के बाद वापसी की है। बीसीसीआई (BCCI) इन 3 भारतीय खिलाड़ी पर कुछ मैचों या कुछ सालों के लिए बैन लगा दिया था। इन तीन खिलाड़ियों में से एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो आईपीएल की सफल टीमों में से एक टीम का कप्तान भी है। तो आइए जानते है उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन पर बीसीसीआई (BCCI) ने बैन लगा दिया था......
इन 3 खिलाड़ियों को किया था BCCI ने बैन
1. हरभजन सिंह
आईपीएल की सफल टीमों में शुमार मुंबई इंडियंस के पहले कप्तान हरभजन सिंह थे। उन्होंने आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस की अगुवाई की थी। हालांकि उस साल मुंबई इंडियंस आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई थी। दरअसल, आईपीएल 2008 में मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में तेज गेंदबाज श्रीसंत को थप्पड़ जड़ दिया था।
हरभजन सिंह द्वारा की गए इस हरकत के बाद बीसीसीआई ने उन पर 11 मैचों के लिए बैन लगा दिया था। बैन लगने के बाद हरभजन ने आईपीएल 2009 में वापसी की। हरभजन सिंह ने आईपीएल में मुम्बई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए कुल 150 विकेट चटकाए हैं। इसके अलावा उन्होंने आईपीएल की 90 पारियों में 833 रन बनाए हैं।
2. रवींद्र जडेजा
इस लिस्ट में दूसरा नाम चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान रवींद्र जडेजा का शामिल है। सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा को बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2009 के ठीक शुरू होने से पहले ही पूरे एक सीजन के लिए बैन कर दिया था। उन पर यह आरोप लगाए गए थी कि वह राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा होने के बावजूद दूसरे फ्रेंचाइजी के अधिकारियों से बात कर रहे थे।
जिसके बाद उन्होंने कोच्चि टस्कर्स केरल की तरफ से खेलते हुए वापसी की। इसके बाद 2012 में उन्हें चेन्नई ने सबसे महंगी कीमत में खरीदा और तब से वह इस टीम का हिस्सा हैं। जब चेन्नई सुपर किंग्स पर बैन लगाया गया तो उन्होंने साल 2016 और 2017 में गुजरात लायंस की तरफ से आईपीएल खेला। आईपीएल 2022 में धोनी के पद से इस्तीफा दे देने के बाद जडेजा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। उनकी कप्तानी में टीम लगतार चार मैच चुकी है।
3. रसिक सलाम
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के तेजतर्रार गेंदबाज रसिक सलाम ने साल 2019 में मुंबई इंडियंस की ओर से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल डेब्यू किया था। इस सीजन में रसिक सलाम टीम के लिए बहुत महंगे साबित हुए जिसकी वजह से उन्हें दोबारा प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया।
उसी साल इंग्लैंड में आयोजित होने वाली अंडर-19 ट्राई सीरीज से ठीक पहले फर्जी जन्म प्रमाणपत्र जमा करने के मामले में बीसीसीआई (BCCI) ने उन पर 2 साल का बैन लगा दिया था।
साल 2021 में सितंबर में ही उनका बैन हटा है। कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ रसिक सलाम को खेलने का मौका दिया। केकेआर के लिए पहला मैच खेल रहे इस तेज गेंदबाज ने अपनी पुरानी टीम के खिलाफ 3 ओवर गेंदबाजी करते हुए 18 रन लुटाए।