वर्ल्ड कप 2023 के बीच इस भारतीय खिलाड़ी ने की टीम इंडिया से गद्दारी, BCCI को लगा रहा था चूना, अब 2 साल के लिए हुआ बैन

author-image
Rubin Ahmad
New Update
bcci banned jammu and kashmir cricketer vanshaj sharma for 2 years during the world cup 2023

भारतीय टीम विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में शानदार प्रदर्शन कर रही है. रोहित शर्मा एंज कंपनी को अभी एक भी मुकाबले में हार का सामना नहीं करना पड़ा है. टीम इंडिया लगातार पाचों मैच जीतने वाली इकलौती टीम हैं. इस दौरान एक भारतीय क्रिकेटर BCCI की आंखों में धूल झोंकने का काम रहा था. जिस पर बीसीसीआई ने बड़ा एक्शन लेते हुए  इस भारतीय प्लेयर पर 2 साल का बैन लगा दिया.

World Cup 2023 के दौरान इस प्लेयर ने की हेराफेरी

New digital experiences set to transform ICC Men's Cricket World Cup 2023

विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में एक के बाद एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. जैसे- जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ रहा है. वैसे-वैसे सभी टीमें सेमीफाइनल में पहुचंने के लिए पूरा दमखम लगा रही है. इस बीच हर भारतीय को निराश कर देने वाली खबर सामने आ रही है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर वंशज शर्मा (Vanshaj Sharma) को जन्म प्रामाण-पत्र जमा करान के लिए कहा था. जिसके बाद उनके सार्टिफिकेट में अलग- अगल जन्मतिथि पाई गई. जिसकी वजह से बीसीसीआई ने उन्हें झलकप करने के मामले 2 साल का बैन लगा दिया है.

इस खिलाड़ी पर लगा 2 साल का बैन

publive-image Vanshaj Sharma

भारतीय खेलों में खिलाड़ियों की उम्र में हेराफेरी एक बड़ी समस्या है. जिस पर बीसीसीआई ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. जन्मतिथि में गोल-माल करने वालें खिलाड़ियों को कतई नहीं बख्सा जा रहा है. जम्मू-कश्मीर के क्रिकेटर वंशज शर्मा (Vanshaj Sharma) अब दो साल किसी भी BCCI के टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. शंज शर्मा पर लगा बैन 27 अक्टूबर से शुरू हो गया है. जिस पर जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (JKCA) ने बीते शनिवार को सफाई देते हुए कहा कि,

 ''वंशज शर्मा पर दो साल के लिए बैन लगा दिया गया है इस दौरान ये किसी भी क्रिकेट ईवेंट में हिस्सा नहीं लग पाएंगे. इस बैन की शुरुआत 27 अक्टूबर से हो रही है और इस समय के बीत जाने के बाद ही वो क्रिकेट बोर्ड के द्वारा आयोजित टूर्नामेंटस में भाग ले सकते हैं.''

यह भी पढ़ें: लगातार 4 शर्मनाक हार के बाद बाबर आजम का हुआ बेड़ा गर्क, वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को दी गई बड़ी सजा, वजह आई सामने

bcci