रोहित शर्मा की कप्तानी में टी20 विश्व कप 2022 में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI फैंस के निशाने पर बना हुआ है. फैंस विश्व कप के लिए चुने गए 15 संदस्यीय दल को लेकर नाखुश दिखाई दिए. क्योंकि लंब समय से ईशान किशन, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन जैसे विस्फोटक बल्लेबाजों को टीम में शामिल किए जाने की मांग की जा रही थी.
लेकिन BCCI ने ऐसे खिलाड़ियों बार-बार मौका दिया. जिनके फ्लॉप प्रदर्शन से टीम को टी20 विश्व कप में हार का सामना करना पड़ा.चलिए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बार में. जिन पर बार-बार भरोसा कर बीसीसीआई गलती साबित हो रही है.
1. केएल राहुल
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने टी20 विश्व कप के 15 सदस्यीय दल में सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) को भी शामिल किया था. भारत में खेली गई टी20 सीरीज में बल्ला पूरी तरह शांत नजर आया. वहीं ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप 2022 में लोकेश राहुल का कुछ ऐसा ही प्रदर्शन किया.
जिसकी वजह से फैंस लगातार उन्हें खराब बल्लेबाजी के लिए ट्रोल कर रहे हैं. क्योंकि राहुल ने टी20 विश्व खराब प्रदर्शन के चलते 7 मैचों में 122 के धीमें स्ट्राइक रेट से 128 रन बनाए. जबकि बांग्लादेश और जिम्बाव्बे के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने में सफल रहे.
2. भुवनेश्वर कुमार
भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को स्विंग का सरताज कहा जाता है. लेकिन उन्होंने एशिया कप 2022 के बाद ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 विश्व कप में बुरी तरह से निराश किया. अगर उनके टी20 प्रदर्शन पर नजर डाले तो उन्होंने 6 मैचों मे सिर्फ 4 विकेट अपने नाम किए. जबकि सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में उनसे बड़ी उम्मीदें थी लेकिन भुवी इस मैच में एक भी विकेट नहीं ले पाए और ऊपर से महंगे भी साबित हुए. ऐसे में वो बीसीसीआई के बार-बार भरोसा करने पर गलत सिद्ध हो रहे हैं.
3. सूर्यकुमार यादव
भारतीय टीम के बल्लेबाज सूर्याकुमार यादव (Suryakumar Yadav) विस्फोटक अंदाज के बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस विश्व में उन्होंनों छोटी टीमों के खिलाफ तो अच्छी बल्लेबाजी की है. मगर जब-जब उनसे बड़ी टीमों के खिलाफ रन बनाने की अपेक्षा कि जाती है तो वह फ्लॉप साबित होते हैं. वहीं उनके टी20 विश्व कप के प्रदर्शन पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 6 मैचों में 251 रन बना है.