भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल से पहले बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 मैचो की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। भारत मौंजूदा समय में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचो की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए पड़ोसी देश में अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। भारत का पहला मुकाबला 14 दिसंबर को खेला जाना है।
इससे पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय टीम के तीन खिलाड़ियों को उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें नए वार्षिक केंद्रीय अनुबंध से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इन तीन खिलाड़ियो में से एक भारत के टेस्ट टीम का कप्तान भी रह चुकां।
अनुभवी खिलाड़ियों को कॉन्ट्रेक्ट से किया बाहर
भारतीय क्रिकेट टीम में युवा खिलाड़ियों की भरमार हो गई है। जिस वजह से BCCI उनके प्रतिभा को परखते हुए उन्हें ज्यादा से ज्यादा इंटरनेशनल मुकाबले खेलने का मौका दे रही है। इसी बीच बीसीसीआई ने वार्षिक अनुबंध सूची जारी कर दी है। इस सूची में खिलाड़ियों को ग्रेड के हिसाब से कॉन्ट्रेक्ट तय किया जाता है।
इसी बीच कुछ खिलाड़ियों का इस अनुबंध में प्रमोशन हुआ है तो कुछ का डिमोशन भी किया गया है। पीटीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान रहे चुके अजिंक्या रहेणे, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋिद्धिमान साह और अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा को BCCI के नए वार्षिक केंद्रीय अनुबंध से हटाए जाने की संभावनाए जताई जा रही है। हालांकि, अभी तक इस बात की अधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।
रहाणे समेत इन 3 खिलाड़ियों पर गिरी गाज
भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान रहे चुके अजिंक्य रहाणे अपनी खराब फॉर्म के चलते टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उनका प्रदर्शन साउथ अफ्रीका, इग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में बेहद शर्मनाक रहा था। रहाणे ने इस साल घरेलू लीग विजय हजारे और सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अपने बल्ले से निराश किया है।
उन्होंने इस साल भारतीय टीम के लिए खेलते हुए 4 टेस्ट मैच की 8 पारियो में महज 68 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतकीय पारी ही देखने को मिली है। वहीं उनका औसत 17 का रहा है। BCCI ने उनके कराब प्रदर्शन को देखते हुए वार्षिक अनुबंध से बाहर कर दिया है। उनके साथ इस लिस्ट में ईशांत शर्मा और साहा भी शामिल है।