सूर्यकुमार यादव को BCCI से मिली चेतावनी, नहीं मानी ये बात तो बर्बाद हो जाएगा सुनहरा करियर

Published - 25 Jun 2023, 01:02 PM

BCCi asked Suryakumar yadav to keep focus on white ball format only

Suryakumar Yadav: टी 20 क्रिकेट में दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के तहत नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट से अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था. इस टेस्ट में टीम इंडिया तो जीत गई थी लेकिन सूर्या का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और उसके बाद से उन्हें टेस्ट टीम की प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली है.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे के लिए चुनी गई टीम में भी वे टेस्ट टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं जबकि ऋतुराज गायकवाड़ ने वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में जगह बनाई है. साथ ही यशस्वी जायसवाल को भी टेस्ट टीम में मौका दिया गया है. बीसीसीआई के एक अधिकारी के मुताबिक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टेस्ट में जगह न देने के पीछे बीसीसीआई की योजना है.

नए खिलाड़ी को आजमाना है

Yashasvi Jaiswal

अधिकारी के मुताबिक, 'सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और टेस्ट क्रिकेट में उनके लिए दरवाजे बंद नहीं हुए हैं लेकिन वे 32 साल के हो चुके हैं. हमें टीम इंडिया का भविष्य भी देखना है इसलिए हमने यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को मौका देने का फैसला किया है. हालांकि सूर्यकुमार यादव के लिए टेस्ट क्रिकेट में रास्ते अभी भी बंद नहीं हुए हैं.'

रेड बॉल क्रिकेट पर ध्यान दें

Suryakumar Yadav

बीसीसीआई के अधिकारी ने आगे कहा, 'इस साल वनडे विश्व कप खेला जाना है. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) विश्व कप के लिहाज से हमारे लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. इसलिए उन्हें रेड बॉल क्रिकेट पर फोकस करना चाहिए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्हें वेस्टइंडीज वनडे सीरीज के लिए इसलिए चुना गया है क्योंकि इस सीरीज का सीधा संबंध वनडे विश्व कप से है. हम सूर्या को वनडे विश्व कप में देख रहे हैं. अगर वे टी 20 की तरह वनडे में भी अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो ये भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा होगा.'

सूर्यकुमार यादव का करियर

Suryakumar Yadav

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने 2021 में 30 साल की आयु में अपने अंतराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी. करियर की शुरुआत के कुछ ही महीनों में वे टी 20 में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए और लंबे समय से इस पोजिशन पर काबिज हैं. अपने करियर में उन्होंने अबतक 1 टेस्ट, 23 वनडे और 48 टी 20 मैच खेले हैं. टेस्ट में 8 रन, वनडे में 2 अर्धशतक लगाते हुए 433 रन और टी 20 में 3 शतक और 13 अर्धशतक जड़ते हुए उनके नाम 1675 रन दर्ज हैं

ये भी पढ़ें- वेस्टइंडीज का कप्तान बनने के लिए इस भारतीय खिलाड़ी ने की देश से गद्दारी, कैरेबियाई टीम से खेलते हुए ठोके 15 शतक, 2 दोहरे शतक

Tagged:

bcci team india Suryakumar Yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.