तीसरे टेस्ट में आर अश्विन के जल्दी लौटने के लिए जय शाह ने किया था खास इंतजाम, खुलासा होने के बाद हैरत में लोग

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
bcci-arranged-a-chartered-plane-to-include-r-ashwin-in-team-india-ind-vs-eng-rajkot-test

भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच के तीसरे दिन का हिस्सा नहीं बन सके थे। निजी कारणों के चलते उन्हें मुकाबले से बाहर होना पड़ा। लेकिन चौथे दिन ही उन्होंने वापसी कर टीम इंडिया को जीत दिलाने में योगदान दिया। भारत के मैच जीत जाने के बाद पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह ने रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) के राजकोट आने के लिए खास बंदोबस्त किया था। 

R. Ashwin के राजकोट पहुंचने के लिए हुए थे खास बंदोबस्त 

R. Ashwin

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य हेड कोच रवि शास्त्री ने बताया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) के लिए चार्टर्ड फ्लाइट की व्यवस्था की थी। भारतीय बोर्ड के इस फैसले से पूर्व खिलाड़ी काफी प्रभावित हुए। उन्होंने खुलासा किया, 

"बीसीसीआई सचिव जय शाह ने अश्विन के घर जाने और वापस आने के लिए चार्टर्ड विमान की व्यवस्था की थी। मुझे लगता है कि बीसीसीआई से इसी तरह की सहानुभूति की जरुरत थी। वे भारतीय क्रिकेट के संरक्षक हैं और इस तरह का काम करके वे बहुत आगे तक जाएंगे। इससे खिलाड़ियों को अच्छा महसूस होता है। यह बीसीसीआई के साथ-साथ अश्विन की ओर से भी अच्छा जेस्चर था।"

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

बीच मैच से बाहर हुए थे R. Ashwin

R. Ashwin

गौरतलब है कि रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) को राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा था। हालांकि, वह सिर्फ एक दिन ही टीम से दूर रहे थे। दूसरे दिन का खेल खत्म हो जाने के बाद रविचंद्रन अश्विन अचानक घर के लिए रवाना हो गए थे। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने जानकारी दी थी कि मां की तबियत खराब होने के कारण उन्हें टीम का साथ छोड़ना पड़ा।

इसलिए वह तीसरे दिन का हिस्सा नहीं बन पाए थे। इसके बाद चौथे दिन वह टीम के साथ वापिस जुड़े और भारत को जीत दिलाने में योगदान दिया। बता दें कि इस मैच में रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। इंग्लैंड की पहली पारी में जैक क्रोली को आउट कर उन्होंने यह कारनामा किया।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

bcci r ashwin indian cricket team Ravichandran Ashwin Ind vs Eng