भारत में अब नहीं खेला जाएगा टेस्ट मैच, अचानक BCCI ने ऐलान कर करोड़ों फैंस को दिया बड़ा झटका, सामने आई वजह
Published - 11 Dec 2023, 05:52 AM

BCCI: क्रिकेट वनडे, टी20 और टेस्ट यानी तीन फॉर्मेट में खेला जाता है. टेस्ट क्रिकेट को रीढ माना जाता है. पांच दिनों खेले जाने वाले पिंक और बॉल रैड बॉल से खिलाड़ियों का कड़ा इम्तिहान होता है. वहीं खेल पंड़ितों का मानना है कि इस प्रारुप को खेलने वाला प्लयेर लोहे की भट्ठी की तरह एक दम पककर निकलता है. टेस्ट क्रिकेट में ब्रायन लारा और सचिन तेंदुलकर जैसे खिलाड़ियों ने गहरी छाप छोड़ी है. इस बीच बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टेस्ट क्रिकेट (Day Night Test matches) को भारत में बंद करने जा रहा है. आइए विस्तार से जानते हैं आखिकार क्या है पूरा मामला?
अचानक BCCI ने टेस्ट क्रिकेट पर लिया यह फैसला
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/BCCI-1-2-1024x538.jpg)
इग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप यानी WTC का अगला चक्र 2025 में खेला जाएगा. जिसके लिए सभी टीमें टेस्ट मैच खेलकर फाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगी. भारत को जनवरी में WTC के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
लेकिन इस भारत जीतने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा देगा. वहीं, इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि BCCI डे नाइट मैच कराए जाने के पक्ष में नहीं है जो किं पिंक बॉल से खेले जाते हैं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो BCCI सचिव जय शाह Day Night Test matches को लेकर उत्सुक नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि वो 5 दिन चलने गेम सिर्फ 2 से 3 दिन में ही खत्म हो जाता है
डे-नाइट टेस्ट की एंट्री क्रिकेट में कैसे हुई?
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Day-Night-Test-matches-1024x538.jpg)
डे-नाईट या फ्लड लाइट क्रिकेट की शुरुआत 1952 से हुई जो फुटबॉल में खेल गया था. जिसके बाद इसकी एंट्री वनडे क्रिकेट में 1979 में हुई. यहा वह साल है जब डे-नाईट का चलन क्रिकेट में स्थापित हुआ. पहला डे नाइट मैच ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. जिसके बाद आगे चलकर इसे टेस्ट क्रिकेट में 2015 में जोड़ दिया गया. बता दें कि पहला मैच पिंक बॉल से 27 नवंबर-1 दिसम्बर 2015 में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच एडिलेड में खेला गया.
अब बात भारत के संदर्भ में करते हैं. क्या आप जानते हैं भारत ने पिंक बॉल से अपना आखिरी कब और कहां खेला था तो आपकी जानकारी के लिए बचा दें कि भारत ने अपना आखिरी डे-नाईट टेस्ट मार्च 2022 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ बेंगलुरु में खेला था. भारत अभी पिंक बॉल से कुल 4 मैच खेले हैं. जिसमें 3 जीते और सिर्फ 1 मैच में ही शिकस्त का सामना किया.
Tagged:
team india bcci