फ्लेमिंग-पोंटिंग या भज्जी नहीं, गौतम गंभीर के बाद BCCI ने इस दिग्गज को अप्रोच, जल्द बन सकता है टीम इंडिया का हेड कोच

Published - 22 May 2024, 06:09 AM

bcci-approach-mahela-jayawardene-for-team-india-head-coach

Team India: बीसीसीआई ने टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए आवेदन मांगे थे, जिसकी आखिरी तारीख 27 मई को निर्धारित की गई है. भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो जाएगा. ऐसे में बोर्ड ने नए हेड कोच की तलाश जारी कर दी है. हेड कोच बनने के लिए भारत के अलावा विदेश के कई दिग्गज खिलाड़ियों का नाम सामने आ रहा है. अब तक गौतम गंभीर, हरभजन सिंह, स्टीफन फ्लेमिंग और हरभजन सिंह की नाम की चर्चा हो चुकी है. अब इस कड़ी में एक और श्रीलंकाई दिग्गज खिलाड़ी का नाम शामिल हुआ.

Team India के हेड कोच बनने की रेस में अब ये दिग्गज

  • टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच बनने की रेस में फिलहाल गौतम गंभीर का नाम सबसे आगे आ रहा है. इसके अलावा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड गौतम गंभीर, हरभजन सिंह और स्टीफन फ्लेमिंग के अलावा जस्टीन लैंगर से भी संपर्क में हैं.
  • हालांकि अब इस कड़ी में श्रीलंका के पूर्व दिग्ग्ज खिलाड़ी महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) का नाम शामिल हुआ. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड महेला जयवर्धने से टीम इंडिया के हेड कोच के लिए संपर्क में हैं.

Mahela Jayawardene के पास अच्छा खासा अनुभव

  • मौजूदा समय में जयवर्धने मुंबई इंडियंस की कोचिंग युनिट का अहम हिस्सा है. इसके अलावा उनके पास कोचिंग की दुनिया का अच्छा खासा अनुभव है. वे मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी के लिए इंटरनेशल लीग टी-20 और साउथ अफ्रीका टी-20 लीग में अपनी सेवाएं देते हैं.
  • हाल ही में उन्होंने श्रीलंका क्रिकेट टीम के लिए टी-20 विश्व कप 2024 की तैयारियों के लिए अपनी सेवाएं दी थी. जयवर्धने अपने ज़माने के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं. ऐसे में अगर वे भारत के हेड कोच बनते हैं तो भविष्य में टीम इंडिया अच्छा प्रदर्शन कर सकती है.

2027 तक का अनुबंध

  • राहुल द्रविड़ का कार्यकाल 29 जून को समाप्त हो जाएगा. ऐसे में नए कोच की अवधि 1 जुलाई 2024 से लेकर 31 दिसंबर 2027 तक रहने वाली है. यानी टीम इंडिया आगामी चैंपियस ट्रॉफी 2025 और वनडे विश्व कप 2027 नए कोच के संरक्षण में खेलेगी.
  • ऐसे में जो भी टीम इंडिया का कोच बनता है उसके उपर ये दोनों टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करवाने का ज़िम्मा रहने वाला है. जयवर्धने ने श्रीलंका के लिए 149 टेस्ट मैच में 11814 रन बनाए है.
  • वहीं 448 वनडे मुकाबले में उनके बल्ले से 12650 रन निकले हैं. इसके अलावा 55 टी-20 मैच में उन्होंने 1493 रनों को अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें: “चेन्नई में देख लेंगे…”, KKR से हारकर भी नहीं टूटा पैट कमिंस का घमंड, एलिमिनेटर से पहले RR-RCB को दी चेतावनी

Tagged:

bcci team india indian cricket team Mahela Jayawardene
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.