भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI टी20 विश्व कप से पहले काफी एक्टिव नजर आ रहा है. वह खिलाड़ियों की तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. वहीं दूसरी तरफ टीम इंडिया के खिलाड़ी भी विश्व कप को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. वहीं इस साल साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2023 से पहले बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज खिलाड़ी को नया बॉलिंग कोच नियुक्त कर दिया है.
Troy Cooley को मिली बॉलिंग कोच की कमान
Troy Cooley
इस साल साउथ अफ्रीका में आईसीसी महिला विश्व कप 2023 खेला जाना है. उससे पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women cricket team) के लिए बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया के 57 वर्षीय ट्रॉय कूले (Troy Cooley) को गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है. बता दें कि ट्रॉय कूले को त्रिकोणीय सीरीज और टी-20 विश्व कप से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम का गेंदबाजी कोच बनाया गया है.
वह 2021 से बेंगलुरु में राष्ट्रीय किकेट अकादमी (एनसीए) में तेज गेंदबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे हैं. इससे पहले वह इंग्लैंड क्रिकेट टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं, अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने एंड्रू फ्लिंटॉफ और जेम्स एंडरसन जैसे दिग्गजों को प्रशिक्षण करवाया है.
हरमनप्रीत कौर ने कोच को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम टीम गेंदबाजी में स्ट्रग्ल कर रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई सीरीज में काफी साधारण बॉलिंग देखने को मिली थी. लेकिन कोच नियुक्त बॉलिंग कोच ट्रॉय कूले (Troy Cooley) को नियुक्त किए जाने के बाद गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज से पहले कहा,
''हां, वह (कूले) हमारे साथ होंगे. हम एनसीए में उनके साथ काम कर चुके हैं और लगभग हर गेंदबाज उन्हें बखूबी जानता है. वह पहले ही टीम के साथ हैं और हम उनके साथ काम कर रहे हैं.''
यह भी पढ़े: राहुल द्रविड़ के बेटे को बनाया गया कर्नाटक की टीम का कप्तान, पिता की तरह ही करते हैं गेंदबाजों की ‘पिटाई’