BCCI का बड़ा ऐलान, राहुल द्रविड़ या वीवीएस लक्ष्मण नहीं, 8 हजार रन बनाने वाला एशिया कप में बनेगा भारत का कोच

author-image
Pankaj Kumar
New Update
BCCI appoints Sitanshu Kotak as India a head coach for Emerging Teams Asia Cup 2023

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 का आयोजन 31 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक प्रस्तावित है. पाकिस्तान की मेजबानी में एशिया कप हाईब्रिड मॉडल में पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा. एशिया के इस सबसे बडे़ टूर्नामेंटे से ठीक पहले एशियन क्रिकेट काउंसिल ने इंमर्जिंग एशिया कप (Asia Cup 2023) आयोजित करने की घोषणा की है. ये आयोजन श्रीलंका में ही 13 से 23 जुलाई के बीच होगा. इस टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने राहुल द्रविड़ या फिर वीवीएस लक्ष्मण जैसे किसी लोकप्रिय खिलाड़ी को नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट के एक बड़े नाम को बतौर कोच चुना है.

ये दिग्गज होगा टीम इंडिया का कोच

Sitanshu Kotak

इंमर्जिंग एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कोच के रुप में सितांशु कोटक को चुना है. सिंताशु कोटक घरेलू क्रिकेट का बड़ा नाम हैं. 50 साल के सितांशु कोटक घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की तरफ से खेलते थे. 130 प्रथम श्रेणी मैचों में  15 शतक और 55 अर्धशतक जड़ते हुए उन्होंने 8061 रन बनाए हैं. वहीं 89 लिस्ट ए मैचों में 3 शतक और 26 अर्धशतक जड़ते हुए 3083 रन उनके नाम दर्ज हैं. इसके अलावा फर्स्ट क्लास में 70 और लिस्ट ए मैचों में वे 54 विकेट ले चुके. उनके ऑलराउंडर अनुभव को देखते हुए ही उन्हें एशिया कप के लिए कोच बनाया गया है.

ये टीमें भाग ले रही हैं

Emerging Teams Asia Cup 2023

एमर्जिंग एशिया कप (Asia Cup 2023) में इंडिया ए सहित एशिया की 8 टीमें भाग ले रही हैं. भारत के अलावा इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, यूएई, अफगानिस्तान और ओमान की ए टीमें हिस्सा ले रही है. टीम इंडिया को यूएई, नेपाल और पाकिस्तान के साथ ग्रुप बी में रखा गया है.

एमर्जिंग एशिया कप के लिए भारतीय टीम

साई सुदर्शन, यश ढुल (कप्तान), अभिषेक शर्मा (उप कप्तान ), निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथर, युवराज सिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर.

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाएंगे 5 मैच, BCCI और PCB ने भी शेड्यूल पर लगाई मुहर, यहां देखें तारीखें

Rahul Dravid bcci vvs laxman asia cup 2023