BCCI: भारतीय टीम ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में आखिरी बार साल 2013 में चैंपियन ट्रॉफी जीती थी. उससे पहले साल 2007 में टी20 विश्व कप और साल 2011 में वनडे विश्व कप जीता था. उसके बाद टीम इंडिया ICC का कोई टूर्नामेंट नहीं जीत सकी है. करीब 15 साल होने जा रहे हैं ICC ट्रॉफी का सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.
पिछले साल राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कार्यकाल में वनडे विश्व कप 2023 जीतने का सुनहरा मौका था. लेकिन, ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हराकर भारतीय टीम का सपना चकनाचूर कर दिया. इस साल वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप 2024 खेला जाना है. इससे पहले BCCI ने वीवीएस लक्ष्मण-आशीष नेहरा को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी भारतीय टीम का नया कोच नियुक्त कर दिया.
BCCI ने इस दिग्गज को बनाया नया हेड कोच
भारतीय टीम के हेड कोच के बारे में पूछा जाए तो बिना दिमाक पर जोर डाले राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का नाम चहन में आता है. लेकिन, भारती महिला क्रिकेट टीम के हेड कोच के बारे में पूछा जाए शायद कोई बता पाए. हमरमनप्रीत और शरद पवॉर के बीच हुई अनमन के बाद BCCI नेभारतीय महिला क्रिकेट टीम के नए मुख्य कोच का ऐलान कर दिया था.
बीसीसीआई ने टीम इंडिया (सीनियर महिला) के नए मुख्य कोच के रूप में अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) को नियुक्ति किया गया. बता दें कि आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के बैटिंग कोच रहे चुके हैं. इसके अलावा साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के बैटिंग सलाहकार की भूमिका भी निभा चुके हैं.
अमोल मजूमदार है काफी अनुभवी खिलाड़ी
मोल मजूमदार (Amol Muzumdar) को घरेलू क्रिकेट का किंग कहा जाए तो कुछ गलत नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 11 हजार रन बनाए हैं जो किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं होता है. 21 साल के करियर में अमोल मजूमदार (Amol Muzumdar) ने घरेलू क्रिकेट में फर्स्ट क्लास के 171 मैचों में 48.1 की औसत के साथ 11167 रन बनाए हैं.
घरेलू दिग्गज अमोल मजूमदार अमोल मजूमदार ने 100 से अधिक लिस्ट ए मैच और 14 टी20 मैचों में भी हिस्सा लिया. मजूमदार ने मुंबई के साथ कई रणजी ट्रॉफी खिताब जीते और बाद में असम और आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया.